जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – आखिर फलों की रानी किस फल को कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, लीची को फलों की रानी कहा जाता है।
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर ऊंट किस राज्य का राजकिय पशु है?
जवाब 2- बता दें कि ऊंट राजस्ठान राज्य का राजकिय पशु है।
सवाल 3 – आखिर किस जानवर का पसीना गुलाबी रंग का होता है ?
जवाब 3 – दरअसल, दरयाई घोड़े का पसीना गुलाबी रंग का होता है।
सवाल 4 – बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो पानी में रहता है पर पानी नहीं पीता?
जवाब 4 – बता दें कि मेंढक ही वो जानवर है, जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पाती है।
सवाल 5 - भारत का सबसे ठंडा इलाका कौन सा है?
जवाब 5 - भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है. करीब 5,753 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस जगह का तापमान जनवरी में -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
सवाल 6 - कौन सा पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब 6 - हरियाल पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है.
सवाल 7 - भारत में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले पीएम कौन हैं?
जवाब 7 - भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे वक़्त तक पीएम रहने का कीर्तिमान है. जवाहरलाल नेहरू के पास 5 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 (16 साल 286 दिन) तक पीएम रहने का कीर्तिमान है.
किस भारतीय क्रिकेटर ने सबसे पहले टी 20 फॉर्मेट में शतक मारा था ?
किस गवर्नर जनरल के द्वारा 'Doctrine of Lapse' का सिद्धांत लाया गया था?