भारत-श्रीलंका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के कोहली ने खोले राज

भारत-श्रीलंका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के कोहली ने खोले राज
Share:

16 नंवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच ड्रा हो गया है. रोमांचित भरे मैच का अंत काफी निराशाजनक रहा. दोनों ही टीमों के बीच खेल अच्छा चल रहा था लेकिन ख़राब रौशनी के चलते अम्पायर ने खेल ड्रा पर समाप्त कर दिया. अब सीरीज का दूसरा मैच 24 नवम्बर से नागपुर में खेला जायेगा.

मैच के आखिरी दिन कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतक ज्यादा था. मैच खत्म होने के बाद कोहली ने कहा कि, 'मैच में जो समय बचा था, उससे कुछ निकालना चाहते थे. पांच दिनों में परिस्थितियां काफी बदली. हम पहले और दूसरे दिन बैकफुट पर रहे, इसलिए अपना चरित्र दिखाना चाहते थे. श्रीलंका को भी श्रेय देना चाहता हूं कि उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. पहली पारी में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके, लेकिन इस तरह की पिच पर आपको इरादा दिखाना होता है, वरना क्रीज पर टिकना मुश्किल हो जाता है. मुझे खुशी है, जिस तरह मैच की समाप्ति की.'

इतना ही नहीं कप्तान कोहली ने मैन ऑफ़ द मैच रहे भुवनेश्वर कुमार की भी खुद तारीफे की. कोहली ने कहा कि, 'उनकी गेंदबाजी में गति है और उनकी गेंदों में पहले से भारीपन भी आया है. उन्हें जो भी मौका मिले, वो उसे भुनाने की फिराक में रहते हैं. हम भारतीय टीम के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. विदेशों में विशेषकर वो हमारी योजनाओं का प्रमुख हिस्सा हैं.'

मैच में लगातार विकेट लेने पर कोहली ने कहा कि, 'ऋद्धि के आउट होने के बाद मैंने और भुवी ने समय का आनंद उठाना शुरू किया. यह जरूरी था कि परिस्थिति से अपना दिमाग हटाकर शॉट्स खेलने पर ध्यान दे. अच्छा हुआ कि श्रीलंका ने नई गेंद ली. मैंने फैसला किया कि अगर अपने इरादे नहीं दर्शाए तो कुछ होगा नहीं. इसलिए खुलकर अपने शॉट्स खेले.'

कोहली ने अपने 50 वे शतक के बारे में ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'अच्छा महसूस हो रहा है. अभी लंबा सफ़र तय नहीं किया है. अगर मैं आगे बढ़कर और अच्छे प्रदर्शन कर पाया तो इससे मुझे ज्यादा खुशी होगी बजाय कितने शतक बनाए. जब तक खेलूंगा यह मेरे दिमाग में बसा होगा.'

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

शतक के मामले में कोहली ने दो पूर्व कप्तानों को पछाड़ा

कप्तान कोहली के लिए ‘कुछ भी असंभव नहीं है- रवि शास्त्री

इटेलियन फुटबॉल लीग- सेम्पडोरिया ने जीता मैच

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -