01. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसकी कृति है? – स्वामी दयानन्द सरस्वती
02. ‘सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है’ का नारा किसने दिया? – रामप्रसाद बिस्मिल
03. ‘सर्वेन्टस् ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?– गोपाल कृष्ण गोखले
04. ‘सांकेतिक मुद्रा’ का प्रचलन किसने किया था? – मुहम्मद-बिन-तुगलक
05. ‘साखी’के रचयिता हैं? – कबीरदास
06. ‘सामा चकेवा’ कहाँ का लोक नृत्य है? – बिहार
07. ‘साम्बा’ किस देश का प्रमुख नृत्य है? – ब्राजील
08. ‘सिक्योरिटी पेपर मिल’ कहाँ पर स्थित है? – नासिक
09. ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? – जापान
10. ‘सेन्ट्रल ग्लास एण्ड सिरेमिक इन्स्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है? – जादवपुर
11. ‘स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ किसने कहा था? – लोकमान्य तिलक
12. ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना कब एवं कहाँ की गई? – 1028 ई., दिल्ली
13. 1 मई, 1857 के सिपाही विद्रोह कहाँ से आरम्भ हुआ? – मेरठ
14. '1-डाउनिंग स्ट्रीट' है? – इंग्लॅण्ड के प्रधानमंत्री का निवास
15. 13, अप्रैल 1010 को अमृतसर में हुआ जलियाला वाला बाग हत्याकांड किसकी गिरफ़्तारी के विरोध में हुआ? – सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
16. 15 अगस्त, 1047 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था? – कोलकाता
17. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था? – सिपाहियों द्वारा चर्बी युक्त कारतूस का प्रयोग
18. 1016 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे? – एनी बेसेन्ट
19. 1017 ई. में चंपारण सत्याग्रह किस राज्य में प्रारंभ किय गया था? – बिहार
20. 1024 ई. में 'हिंदुस्तान रिपुब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना किसने की? – शचीन्द्रनाथ सान्याल
इन छोटे छोटे प्रश्नों के उत्तर खोलेंगे आपके लिए सफलता का द्वार
प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन प्रश्नों को नहीं पढ़ा तो समझो अधूरी रह गई तैयारी