प्रदूषण को लेकर गंभीर क्यों नहीं हैं सरकारें ? भाजपा सांसद वरुण गांधी का सवाल

प्रदूषण को लेकर गंभीर क्यों नहीं हैं सरकारें ? भाजपा सांसद वरुण गांधी का सवाल
Share:

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर सरकारों को निशाने पर लिया है। गांधी ने कहा है कि न तो लोग और न ही सरकार इस राक्षसी समस्या के संबंध में गंभीर है। दिवाली से बाद से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन ख़राब होती जा रही है। इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इस संकट से निपटने में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच ‘‘तालमेल की कमी’’ का मुद्दा उठाया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, न तो सरकार और न ही लोग इस राक्षसी समस्या के बारे में गंभीर हैं। अस्पताल सांस लेने, दिल और फेफड़ों की समस्याओं वाले मरीजों से भरे हुए हैं।' उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, ‘‘दिल्ली-एनसीआर में 10 में से आठ बच्चों को सांस की समस्या है। वर्षों की चर्चा के बाद, कई सरकारी संस्थाओं के बीच चिंता / समन्वय की निरंतर कमी क्यों है?’’

भाजपा सांसद ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या समस्या को हल करने की लागत चार करोड़ 60 लाख लोगों के लिए जीवन भर बीमारी के उपचार में आने वाले खर्च से ज्यादा है? बता दें कि हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रति वर्ष पैदा होने वाले इस संकट के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बताया है। AAP दिल्ली और पंजाब में सत्ता में हैं। पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली का प्रदूषण बढ़ा है।

'मैं आपका भाई हूँ, फ्री बिजली दूंगा, मुझे एक मौका दो..', गुजरात चुनाव पर केजरीवाल का सन्देश

लाडली लक्ष्मी मार्ग हुई, सेन सर्कल से माध्यमिक विद्यालय सड़क

'फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार..', गुजरात चुनाव के ऐलान पर बोले जेपी नड्डा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -