ईश्वर की उपासना में उपयोग होने वाली सामग्री में दीपक का प्रयोग होता है पूजा को सफल बनाने के के महत्वपूर्ण अंग हैं lamp. इसीलिए तो मंदिर में कुछ देर बैठने भर से अपार मानसिक सुख मिलता है. मन शांत सा हो जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ईश्वर के हर रूप की उपासना में दीपक का प्रयोग क्यों होता है.पूजन के दौरान दीपक तो आप भी जलाते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि उपासना में दीपक जलाने की परंपरा का कारण क्या है.
आखिर अलग अलग उपासना में अलग-अलग तरह के दीपक क्यों जलाए जाते हैं.
1- हम ईश्वर को प्रकाश के रूप में मानते हैं. - इसलिए दीपक जलाकर उसकी ज्योति के रूप में ईश्वर को स्थापित करते हैं.
2- दीपक से एकाग्रता और उर्जा दोनों प्राप्त होती है.
3- अलग-अलग मुखी दीपक जलाकर अलग मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं.
4- आमतौर पर एकमुखी दीपक जलाना सबसे उत्तम होता है.