आखिर क्यों बोनी ने करवाई सर्जरी और क्यों

आखिर क्यों बोनी ने करवाई सर्जरी और क्यों
Share:

मूवी मेकर बोनी कपूर  ने कुछ समय पहले ही ही में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. इतना ही नहीं उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया और साथ ही और लोगों को इस सर्जरी को करवाने के लिए भी प्रेरित किया है. इस बीच उन्होंने श्रीदेवी की बोली गई बातों को भी याद कर दिया है. बोनी ने इस बारें में कहा है कि श्रीदेवी चाहती थीं कि वो पहले वजन कम करने पर फोकस भी करना होगा, उसके पश्चात हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में सोच लें.

ईगनिक्स हेयर साइंसेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोनी कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर इतने सालों तक उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट क्यों नहीं करवाया. उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी श्रीदेवी मुझसे कहा करती थी कि ‘बोनी, पहले वजन कम करो, फिर अपने बाल ठीक करना.’ बाद में कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि गंजे लोग अक्सर लकी होते हैं. उन्होंने मुझे यश चोपड़ा का उदाहण दिया. वो कहते थे ‘देखो, यश चोपड़ा भी गंजे हैं, लेकिन बहुत अमीर हैं.’ तो मैंने वो बात मान ली और काफी वक्त तक गंजा ही रहा.”

बोनी ने बनाया हेयर ट्रांसप्लांट का मन: बोनी ने इस बारें में बोला है कि हालांकि उन्होंने एक दिन आखिरकार हेयर ट्रांसप्लांट करवाने तक का मन बना लिया. उन्होंने इस बारें में जानकारी दी है कि 3 दिनों उनके सिर पर डॉक्टरों ने 6 तकरीबन 6 हज़ार बाल लगाए. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए बोला है कि “जो नतीजा मुझे दिखा, उसके बाद तो मैंने इसे अक्षय खन्ना को भी ये करवाने की सलाह दी. लोग अक्सर दर्द की वजह से डर जाते हैं, लेकिन मेरा यकीन कीजिए, ये उतना भी बुरा नहीं है.”

इतने किलो घटाया वजन: इस बीच बोनी ने जानकारी दी है कि हेयर ट्रांसप्लांट से पहले उन्होंने अपना 14 किलो वजन तेजी से कम हो रहा है. उन्होंने इस बारें में बोला है कि, “इस प्रक्रिया के दौरान मैंने अपनी पत्नी की सलाह को याद रखा, जो चाहती थी कि मैं हेयर ट्रांसप्लांट से पहले वजन कम करूं. तो मैंने डाइटिंग शुरू की और 14 किलो वजन कम किया और अब मैं बेहतर शेप में हूं. मेरे लिए एक्सरसाइज करना मुश्किल है, फिर भी जब मैंने कुछ वजन कम कर लिया तो मैं हेयर ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टर के पास गया.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -