इतनी गहरी दोस्ती होने के बाद भी धर्मेंद्र ने क्यों जड़ा था संजय खान को थप्पड़

इतनी गहरी दोस्ती होने के बाद भी धर्मेंद्र ने क्यों जड़ा था संजय खान को थप्पड़
Share:

ऋतिक रोशन के ससुर और जायद खान के फादर संजय खान 70 और 80 के दशक के महान अभिनेताओं में से एक कहे जाते है. इतना ही नहीं इनके भाई तो इनसे भी बहुत ज्यादा पॉपुलर थे, और उनके बड़े भाई का नाम  फिरोज खान था. दरअसल आज यानी 3 जनवरी को संजय अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे है, एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर चलिए जानते है, उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ खास बातें....

धर्मेंद्र जितने दिल के अच्छे इंसान हैं उतने ही अपने जमाने के गुस्से वाले व्यक्ति भी हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने मनोरंजन इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से अपनी खास पहचान बनाई है, जिसके लिए लोग हमेशा ही तरस जाते है.  धर्मेंद्र के बारे में ये बात तो सभी जानते है  कि वो पार्टी बहुत करते थे और संजय खान से जुड़ा पार्टी का ही खास किस्सा सुनाया है.

आखिर क्यों धर्मेंद्र ने मारा था संजय को थप्पड़?: वर्ष  1964 में रिलीज़ की गई मूवी "हकीकत" में धर्मेंद्र और संजय ने पहली बार इस मूवी में एक साथ नजर आए थे, इस मूवी से कई तरह के नए कलाकारों ने डेब्यू किया था, इतना ही नहीं इस मूवी के पश्चात एक्टर धर्मेंद्र ने एक पार्टी का आयोजन किया था, ताकि वो सभी से अच्छी तरह से एक दूसरे के साथ घुल मिल सकें. अभिनेता धर्मेंद्र का लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने का ये खास अंदाज़ कहा जाता था इतना ही नहीं उन्हें इसी बहाने पार्टी करने का भी मौका मिल जाता था. इसी पार्टी में संजय खान भी आए हुए थे. शूटिंग से अपनी शिफ्ट को पूरा करने के पश्चात संजय खान पार्टी में आए हुए थे तो धर्मेंद्र ने होस्ट होने के नाते संजय खान को अटेंड किया और उन्हें वेलकम ड्रिंक ऑफर की. खबरों का कहना है कि संजय खान ने इतनी शाराब पी ली कि वो बहुत नशे में धुत हो गए थे और मूवी इंडस्ट्री के बारे में उल्टा पुल्टा बोलने लग गए थे, खबरों का कहना है कि धर्मेंद्र ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, ताकि बात बनी रहे और बिगड़ न जाए, लेकिन संजय खान नशे में इतने ज्यादा धुत थे की उनका खुद पर कोई काबू नहीं था और वह बहुत कुछ बोलने लगे. ये बात तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब वह उस समय के मशहूर कलाकार ओम प्रकाश को भी बहुत बुरा बुरा बोलने लग गए. इतना ही नहीं अभिनेता ओम प्रकाश को धर्मेंद्र बहुत मानते थे और इसकी वजह से धर्मेंद्र संजय खान को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था.

फ़िरोज़ खान के घर पहुंच कर अभिनेता ने मांगी थी माफ़ी: खबरों का कहना है कि संजय खान पार्टी से बिना कुछ बोले हो वहां से चले गए थे और फिर कुछ समय के बाद  धर्मेंद्र को अपनी गलती जब फील हुई तब, उन्होंने माफी भी मांगी थी. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि धर्मेंद्र ने अगले ही दिन फिरोज खान के घर तक आ गए थे और बोला था कि उन्हें संजय खान से मुलाकात करना है. इसके बाद फिरोज खान ने उनसे बोला था, “उसने गलत बोला था तो उसकी सजा उसे मिल गई, आपने सही किया था, अगर मैं होता तो मैं भी यही करता”. बाद में संजय खान भी इस बात को भूला कर मूवी की शूटिंग पूरी कर ली और प्रीमियर पर ये दोनों मिलकर गले भी मिलते हुए दिखाई दिए थे.

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -