भिखारी के घर आखिर क्यों पहुंची NIA? बोली- 'उन्होंने मेरा घर खोला और मेरी पतलून...'

भिखारी के घर आखिर क्यों पहुंची NIA? बोली- 'उन्होंने मेरा घर खोला और मेरी पतलून...'
Share:

कोलकाता: सोमवार सुबह, NIA की टीम ने हल्दीबाड़ी में भिखारी राखी बर्मन के घर पर छापेमारी की। NIA टीम के साथ हल्दीबाड़ी थाने के पुलिस अफसर भी उपस्थित थे। इस छापेमारी के चलते राखी बर्मन के बेटे विश्वजीत बर्मन का नाम गैर-कानूनी गतिविधियों में सामने आया। विश्वजीत के पिता का निधन हो चुका है, तथा उसकी मां, राखी बर्मन, एक भिखारी हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि विश्वजीत एक सीधा-साधा लड़का है तथा वह एक कैटरिंग वर्कर है, मगर वह उस वक़्त घर पर नहीं था।

राखी बर्मन ने कहा कि उनका बेटा काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। छापेमारी के पश्चात् राखी ने दावा किया कि अफसरों ने उनसे कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराए थे। राखी ने कहा, "उन्होंने मेरा घर खोला, मेरी पतलून देखी, और मेरे पति की बैंक बुक की जांच की। मेरा लड़का काम करने बाहर गया है।" पड़ोसी मलय दास ने बताया, "मैं आशुराम को काका कहता था, वह एक भिखारी था। आज मैंने देखा कि इस घर में BSF एवं बड़े अफसर आए थे।"

NIA सूत्रों के अनुसार, बीते वर्ष ATS ने अहमदाबाद में एक जांच आरम्भ की थी। इस तहकीकात के चलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो सभी बांग्लादेशी नागरिक थे। आरोप है कि ये लोग भारत में फर्जी भारतीय दस्तावेजों का उपयोग कर रहे थे। उनसे पूछताछ के पश्चात् ATS को सनसनीखेज जानकारी प्राप्त हुई कि वे वैध बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ या उसके बिना भारत में प्रवेश कर चुके थे तथा कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े हुए थे। तहकीकात में यह भी पता चला कि आरोपी असम एवं उत्तरी बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे। तलाशी के चलते एक महिला समेत दो ऐसे नाम सामने आए, जो उपमहाद्वीप में 'अल कायदा के हैंडलर' थे तथा वे निरंतर उनके संपर्क में थे। NIA उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी। इसी आधार पर कूचबिहार में विश्वजीत बर्मन के घर की तलाशी ली गई।

'दांत से काटा, कपड़े फाड़े और...', पटना में लेडी कांस्टेबल का कर दिया ऐसा हाल

महाराष्ट्र चुनाव में किस्मत आज़मा रहे 420 मुस्लिम उम्मीदवार, जानिए किस पार्टी से मिले टिकट?

'50 हज़ार रूसी सैनिकों को रोके हुए है यूक्रेनी सेना..', राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -