अपने अक्सर देखा होगा की महिलाए हाई हील्स पहन कर खुद को ग्लैमरस अंदाज़ देती है. हाल ही में किये गए एक शोध में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया गया है. जिसके चलते लड़कियां हाई हील्स पहनती है. अगर आपको लगता है की महिलाए अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हाई हील्स पहनती है तो आप गलत सोच रहे है.
अमेरिका के नार्थ केरोलिना में हुए शोध के अनुसार तो ऐसा नहीं है. इस शोध में बताया गया है की, जो महिलाए ऊँची सेंडल्स और जूते पहनती है. दरअसल वह खुद को समझ की नजरो में ज्यादा महत्वकांशी बताना चाहती है.
या यूँ कह लीजिये की वह समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है. सीधे शब्दों में कहे तो हाई हील्स पहनना महिलाओ के ऊँचे रुतबे का प्रतिक है. महिलाए पॉश इलाको में हील्स पहनने को तरहीज देती है. वही आम इलाको में महिलाए इन्हे उतना महत्त्व नहीं देती है.
हर लड़की को अपने पार्टनर से छुपानी चाहिए ये बातें
राखी सावंत दुबई की ट्रिप पर बनी अमिताभ बच्चन, देखिए वीडियो
अजीबोगरीब - ये है जुड़वा दिखने वाले पति पत्नी