भारत की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Heromotocorp की Hero Splendor Plus BS6 सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंद की जाने वाली बाइक्स में से एक है.अगर आप Hero Splendor Plus BS6 खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस बाइक की पूरी जानकारी दे रहे हैं.आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
बाइक-स्कूटर की सर्विस को लेकर बड़ा ऑफर, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा
इसके अलावा इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero Splendor Plus BS6 में 97.2cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 7.91 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.वहीं यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट के फीचर्स में भी है.फ्यूल सिस्टम की बात करें तो Splendor Plus BS6 में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है.गियरबॉक्स की बात करें तो यह इंजन 4 स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
इस कंपनी ने भारत में मारी एंट्री, मैनेजिंग डायरेक्टर ने कही यह बात
अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो Splendor Plus BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है.ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Splendor Plus BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है.इस बाइक को ट्यूबलर डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें वेट मल्टी प्लेट क्लच दिया गया है.वही, डाइमेंशन की बात की जाए तो Splendor Plus BS6 की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1052 mm, सैडल ऊंचाई 785 mm, व्हीलबेस 1236 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर, कर्ब वेट 110-112 किलो है.देश में लॉकडाउन के चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी, लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे राहत मिल रही है।
BMW की ये पावरफुल बाइक जल्द भारत में होगी लॉन्च, कीमत भी होगी आकर्षक
Jawa की इन बाइकों के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें पूरी डिटेल्स
Triumph Bonneville ने दो पावरफुल बाइक की लॉन्च, ये है ख़ास फीचर