हिंदी दिवस : भारत में बोली जाती हैं इतनी भाषा, लेकिन हिंदी सबसे श्रेष्ठ क्यों ?

हिंदी दिवस : भारत में बोली जाती हैं इतनी भाषा, लेकिन हिंदी सबसे श्रेष्ठ क्यों ?
Share:

भारत में प्रतिवर्ष 14 सितंबर का दिन हिंदी को समर्पित रहता है. भारत की आजादी के दो साल बाद हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया था. इसके बाद पहली बार साल 1953 में 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया गया था. भारत में हिंदी के साथ ही और भी कई ऐसी बोली है जो कि देशभर में पहचानी जाती है. 

जानिए हिंदी के अलावा इन 21 भाषाओं के बारे में...

बंगाली, असमिया, बोडो, डोंगरी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, उर्दू, सिंधी, संथाली,संस्कृत, 
पंजाबी, ओरिया,नेपाली, मराठी,मणिपुरम, मलयालम, मैथिली, कश्मीरी, कन्नड़, कोंकड़ी.

पूरे भारत में यूं तो हज़ारों की संख्या में भाषाएं है. हालांकि भारत के संविधान के द्वारा महज 22 भाषाओं को ही मान्यता प्राप्त है. इनमें हिंदी समेत ऊपर बताई गई 21 भाषाएं शामिल है. 

हिंदी भाषा सबसे श्रेष्ठ क्यों ?

पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम हिंदी ने ही किया है. हिंदी भाषा जन-जन की भाषा बनी है. भारत में जगह-जगह अलग-अलग भाषाओं में बात की जाती हो, हालांकि जब सभी के बीच में एक भाषा का बोलबाला रहता है तो हिंदी ही इनमे श्रेष्ठ होती है. क्योंकि हिंदी भाषा को हर कोई समझ लेता है और बोल पाता है. वहीं क्षेत्रीय भाषा बस उस क्षेत्र के लोग ही समझ पाते हैं, ऐसे में एक दूसरे को समझना और एक दूसरे से बात करना मुश्किल होता है. भारत की आजादी के बाद 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया था और सभी भाषाओं में हिंदी का स्तर और सम्मान काफी बढ़ गया था. जो कि आज भी बना हुआ है. न केवल आज हिंदी भारत बल्कि दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा में से एक हैं. हिंदी भाषा को भारत में 40 फीसदी से अधिक लोग बोलते और समझते हैं. यह भारत की सबसे अधिक लोकप्रिय भाषा है. 

 

 

 

हिंदी दिवस : इस तरह जन-जन की भाषा बनी हिंदी, कैसे मिला राजभाषा का दर्जा ?

तमिलनाडु में छायीं उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस

IT राज्य मंत्री R.B. उधयकुमार ने की इस शहर को तमिलनाडु की दूसरी राजधानी बनाने की मांग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -