खबरों में क्यों नहीं पायल कपाड़िया के पिता का जिक्र...जबकि माँ हैं आर्टिस्ट!

खबरों में क्यों नहीं पायल कपाड़िया के पिता का जिक्र...जबकि माँ हैं आर्टिस्ट!
Share:

बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई खबर चर्चाओं का विषय रहती है, कई खबरें तो ऐसी होती है जो पूरे दिन का हॉट टॉपिक बन जाती है, जिस तरह से पुष्पा-2 बनी हुई है, लेकिन आज हम अल्लू अर्जुन की फिल्म के बारें में नहीं बल्कि मनोरंजन जगत की ऐसी शख्सियत के बारें में बात करने वाले है, जिन्होंने अपने काम से ये साबित कर दिया है कि यदि आप अपने मन में कुछ ठान तो वो आप आराम से कर सकते हो, लेकिन यदि आपने खुद को ढीला छोड़ा तो आप पीछे रह जाओगे. क्यों आप भी सोच में पड़ गए ना... दरअसल आज हम किसी और के बारें में नहीं बल्कि फिल्म मेकर पायल कपाड़िया के बारें में बात करने वाले है, उन्होंने आज ऐसा काम कर दिया है, जिसके चर्चे हर जगह हो रहे है तो चलिए जानते है इस बारें में विस्तार से.... 

कौन है पायल:- मुंबई में जन्म लेने वाली पायल की स्कूली शिक्षा आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से पूरी हुई, और अपनी पढ़ाई को पूरी करके पायल मुंबई वापस आ गई थी. जहां उन्होंने सेंट ज़ेवियर कॉलेज़ से इकोनॉमिक्स में ग्रेज़ुएशन किया. लेकिन उन्होंने अपने पढ़ाई के करियर को यहीं नहीं रुकने दिया इसके बाद वो सोफिया कॉलेज मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए चली गई, और फिर उन्होंने  फिल्म डायरेक्शन की पढ़ाई के लिए फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) जॉइन करने का मन बना लिया, यदि पायल की माँ के बारें में हम बात करें तो उनकी माँ का नाम नलिनी मालिनी था और वह भारत की फर्स्ट जनरेशन वीडियो आर्टिस्ट हैं.

वैसे तो पायल ने अपने करियर की शुरुआत शार्ट मूवी के साथ की, उन्होंने सबसे पहले वर्ष 2014 में अपनी पहले शार्ट मूवी Watermelon, Fish and Half Ghost बनाई थी, इसके बाद 2015 में  Afternoon Clouds, वर्ष 2017 में The Last Mango Before the Monsoon बनाई. पायल ने 2018 में And What is the Summer Saying डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी.

क्या है अपकमिंग मूवी की कहानी:- ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ एक फीचर फिल्म है. ये कहानी उन दो नर्सों पर है जिनका नाम प्रभा और अनु है जो कि एक साथ ही रहती थी, प्रभा की अरेंज्ड मैरिज थी जिसका पति विदेश में रहता था, वहीं अनु की शादी नहीं हुई है. लेकिन वो एक लड़के को बहुत चाहती है, कहानी में प्रभा और अनु अपनी दो अन्य दोस्तों के साथ ट्रिप के लिए जाती है, जहां वह चीजों के साथ साथ खुद को एक्सप्लोर करती है, वो खुद को इतना  एक्स्प्लोर कर लेती है कि अब तक उन्हें आजादी के सारे मायने समझ में आने लग जाते है. इस फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, ऋधु हरूण, छाया कदम और अजीस नेदुमंगड़ जैसे सितारों ने काम किया है.

कौन है पायल के पिता, और क्यों नहीं है कहीं भी उनका जिक्र:-  भारतीय महिला डायरेक्टर पायल कपाड़िया आज अपनी कामयाबी के शिखर पर है, उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया वह सब अपनी मेहनत से हासिल किया है. उन्होंने इंडस्ट्री को 4 ही फ़िल्में दी है लेकिन वो भी एकदम बेस्ट, सोचने वाली बात तो ये है कि इंडस्ट्री में इतना ऊँचा मुकाम हासिल करने वाली डायरेक्टर की माता के बारें में तो हर जगह जिक्र है लेकिन पिता कौन है..? इस बात का कहीं कोई भी जिक्र नहीं, गौर करने वाली बात ये है कि क्या पायल कपाड़िया की माँ का तलाक हुआ था, या फिर उनकी माँ सिंगल पेरेंट है. खेर इस बारें में सच्चाई क्या है ये तो खुद पायल ही जानती होंगी, लेकिन उनके पिता का जिक्र खबरों और विकिपेडिया पर भी कहीं नहीं है. 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -