नई दिल्ली: ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी अंतिम एकादश में ऐसा बदलाव किया, जिसे देख कई दिग्गज हैरान रह गए. केएल राहुल ने पिछले मुकाबले के मैन ऑफ़ द मैच रहे कुलदीप यादव को बेंच पर बैठा दिया. उन्हें कोई चोट भी नहीं लगी थी। टीम प्रबंधन के इस फैसले से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी हैरान नज़र आए.
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले मैच के बेस्ट खिलाड़ी को कैसे ड्रॉप किया जा सकता है. मीडिया से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘प्लेयर ऑफ द मैच को टीम से बाहर कर देना वास्तव में अविश्वसनीय है. ये फिर भी छोटा शब्द है. मैं इससे अधिक कटु शब्द का प्रयोग करना चाहता हूं. आपने एक ऐसे खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया, जिसने पिछले मुकाबले में 20 में से 8 विकेट चटकाए. जबकि टीम में दो और स्पिनर्स मौजूद थे. उनमें से किसी एक को ड्रॉप किया जाना चाहिए था. चाहे कुछ भी हो कुलदीप को खेलना चाहिए था.’
बता दें कि, केवल गावस्कर ही नहीं, बल्कि दूसरे पूर्व क्रिकेटर और फैंस भी कुलदीप यादव के साथ हमदर्दी जताते हुए दिखाई दिए. पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुलदीप यादव होना बेहद मुश्किल है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कुलदीप यादव के साथ ऐसा अक्सर क्यों होता है. उनके साथ आप ऐसे बार-बार नहीं कर सकते. प्लीज कोई उनके कंधे पर हाथ रखकर कहो कि दिल छोटा ना करो.’
भारत में खेलने की वजह से खराब हुआ औसत.., ये क्या बोल गए रहाणे ?
Ind Vs Ban: पहले ही दिन 227 पर ढेर हुई बांग्लादेश टीम, उमेश-अश्विन ने मचाया ग़दर
Ind Vs Ban: केएल राहुल भी हुए चोटिल, दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने दोहरा संकट