आज हम आपको एक ऐसे सवाल का जवाब देने जा रहे है, जो हज़ारो बार आपके मन में आया होगा. लेकिन आपके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं होगा. अपने देखा होगा की लोग उलटे हाथ में अक्सर घडी पहने नज़र आते है. इसके पीछे की असली वजह आज हम आपको बताने जा रहे है.
पहले के समय में लोग घड़ियाँ बांधते नहीं थे. दरअसल वह अपनी घड़ियों को चैन से बांध कर जेब में रखा करते थे.इसके बाद धीरे-धीरे घडी को दाएं हाथ पर बांधने का चलन शुरू हुआ. ज्यादातर लोग अपने सभी ज़रूरी काम सीधे हाथ से करते है. इसी के चलते घडी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे इसलिए लोग घडी को उलटे हाथ में पहनते है.
इसके अलावा उलटे हाथ मे घडी पहनने से काम में रूकावट भी नहीं आती है. इसके अलावा काम के दौरान घडी के टूटने, गन्दी होने या स्क्रैच लगने का खतरा भी नहीं होता हैं. दाएं हाथ में घडी पहनना इतना कॉमन हो चूका है की घडी बनाने अली कंपनियां भी घडी को दाएं हाथ में पहनने के हिसाब से डिज़ाइन करने लगी है.
बजाउ जनजाति के लोग जमीन पर नहीं बल्कि पानी में रहते है, देखिए तस्वीरें
बिजली के बिल को लेकर पापा से कोई जीत ही नहीं सकता, देखे वीडियो
रात में पंखा चालू करने से हो जाती है मौत, यकीन नहीं होता तो खुद पढ़ लीजिए