बॉलीवुड में किंग खान के नाम से कई सालों से शाहरुख़ खान राज कर रहे है, लेकिन ये नाम और ये मुकाम उन्होंने इतनी आसानी से नहीं पाया है, इसके लिए उन्होंने खुद को कई बार पोलिश किया, कई बार हार का सामना किया कई बार तो उन्हें फ़िल्में भी नहीं मिली. लेकिन लगातार कोशिशों के बाद उन्होंने आज अपना करियर सवांर लिया. पर आज हम यहां शाहरुख़ या उनके परिवार के बारें में बात नहीं करने वाले दरअसल आज हम उनके जीवन के सबसे अहम् हिस्से के बारें में बात करने वाले है. जो कि हर दिन चर्चा में रहता है. दरअसल हम बात कर रहे है शाहरुख के घर मन्नत के बारें में, अब आप ये सोच रहे होंगे कि हम मन्नत के बारें में क्यों बात कर रहे है, दरअसल मन्नत को लेकर बीते कई दिनों से तरह तरह की खबरें सामने आ रही है, आखिर वो ख़बरें क्या है इस बारें में विस्तार आज हम आपको बताने वाले हैं, तो चलिए जानते है....
शाहरुख खान का ये घर दिखने में किसी महल से कम नहीं है, लेकिन अभिनेता और उनकी पत्नी गौरी खान इस घर में कई तरह के चैंजेस चाहते है, वो इसे और बड़ा और भी ज्यादा खूबसूरत और दो मंजिल बढ़ाकर बनाना चाह रहे है, इसके बारें में बहुत दिनों से ये कपल विचार कर रहा था, और आखिर में उन्होंने फैसला कर लिया, अब खबरें आ रही है कि मन्नत का रेनोवेशन करने के लिए खुद गौरी खान ने MCZMA यानी महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी को एक एप्लीकेशन दे दी थी. एमसीजेडएमए ने 10 और 11 दिसंबर को हुई बैठक में इस एप्लीकेशन को अपने एजेंडे में भी शामिल किया था.
प्रशासन 2 मंजिलों की अर्जी पर कर रहा है विचार:- वैसे तो ये कहा जाता है कि शाहरुख खान का घर मन्नत 1914 में बनाया गया था, जो कि उन्हें विरासत में हासिल हुआ, इसका सम्पूर्ण भूखंड 2091.38 वर्ग मीटर पर ही बना हुआ है, ये घर अब तक 6 मंजिल का ही था, जिसका इस्तेमाल किंग खान की फैमेली ही कर रही है, और अब अभिनेता और उनका परिवार इसमें 2 मंजिल और जोड़ना चाह रहे है, फिलहाल तो प्रशासन प्राप्त हुए एप्लीकेशन पर ही विचार कर रहा है, लेकिन इस बारें में अभी कोई भी नहीं जानता है कि यदि घर इतने सालों पुराना है तो क्या इस पर 2 मंजिल बनाना उचित है या नहीं, और अभिनेता इसे परिवार के इस्तेमाल के लिए बनवाना चाहते है या किसी और काम के लिए इस बारें में अब तक कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है.