ऐसा माना जाता है की कोई भी शुभ काम करते वक़्त दाये हाथ का इस्तेमाल करना चाहिए.फिर चाहे खाना खाना हो या पूजा करना.ऐसा नहीं है की सिर्फ भारत में दाए हाथ के इस्तेमाल को शुभ माना जाता है.विदेशो में भी दाये हाथ की जगह पर बाएं हाथ का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. आखिर हमारी संस्कृति में बाएं हाथ को इतना अशुभ क्यूं माना गया है,
आइये जानते हैं...
1-एक कारण इसका यह भी है कि हमारे शरीर की प्रणाली कुछ इस तरीके से बनी हुई है कि हम अपने बाएं हाथ का प्रयोग दाएं हाथ के मुकाबले ठीक से प्रयोग नहीं कर पाते. इसलिये अगर आप किसी गेंद को जोर से फेंकना चाहेंगे तो वह काम आप अपने दाएं हाथ से ही ठीक ढंग से कर पाएंगे.
2-बायाँ हिस्सा आपका ज्यादा कोमल होता है जिसे सही पोषण और देखभाल की जरुरत होती है. और दायाँ हिस्सा ज्यादा मज़बूत होता है. जैसे जो भी काम आपको बाहरी तौर पर करना है वो आप दायें हिस्से से करेंगे. और अगर आपको किसी चीज़ को महसूस करना है तो वह अपने बाएं हाथ से करेंगें क्योंकि यह हिस्सा संवेदनशील होता है.
जाने क्यों होती है जुड़वाँ बच्चो की किस्मत अलग...