लखनऊ: एक तरफ जब बिहार में कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा मुस्लिम युवाओं को ट्रेनिंग दिए जाने के खुलासे हो रहे हैं और भारत को इस्लामी मुल्क बनाने के लिए ‘इंडिया विजन 2047’ का कुत्सित षड्यंत्र उगाजर जो रहा है, उसी समय उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति, किशोरों को हथियार चलाना सीखा रहा है। इस मामले में पुलिस ने इंतजार और गुलजार को अरेस्ट किया है।
Video of Weapon training centre in village Ibrahimpur, Gopalpur, Pratapgarh where teenagers can be seen firing in air.
— Hate watch (@HateWatch_India) July 21, 2022
Police initiated action after video went viral. pic.twitter.com/J1ZCYVAosa
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग किशोरों के हाथ में बंदूक देकर गोली चलवा रहा है। वीडियो में एक ऐसा शख्स भी नज़र आ रहा है, जो सऊदी अरब के लोगों की तरह चोंगा पहने और सिर पर गमछा बाँधे हुए है। यह वीडियो, प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव इब्राहिमपुर गोपालपुर का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ पर तमाम किशोर और युवा पहुँचकर राइफल से गोलीबारी करते हैं। कुछ दिन पहले कुछ युवक भी राइफल की ट्रेनिंग के लिए वहाँ पहुंचे और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि हबीबी नाम का व्यक्ति, युवाओं को राइफल चलाना सिखा रहा है। रायफल में गोली भरने से लेकर हवा में फायर करने तक के बारे में वह किशोरों को जानकारी दे रहा है। 30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में भारी भीड़ नज़र आ रही है, जिसमे ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय के हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। इस मामले मेें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी, रिश्ते में सगे भाई हैं। वहीं, उनके लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कंधई के ग्राम इब्राहिमपुर, गोपालपुर में हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ @satpal_IPS के कड़े निर्देशन में थाना कंधई पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) July 21, 2022
इस संबंध में ASP(E), प्रतापगढ़ @dr_spsingh9 की बाइट । https://t.co/pQd9ycHb7S pic.twitter.com/7HWaVRLFMA
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया है कि, 'आज एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें इंतजार हुसैन और गुलजार हुसैन की .315 बोर राइफल से कुछ फायर किए गए हैं। वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुँच करके दोनों सगे भाइयों को अरेस्ट कर लिया गया है, साथ ही राइफल को जब्त कर लिया गया है।' वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह वीडियो बकरीद के दिन का है। उस दिन राइफल चलाने का प्रशिक्षण देने के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था और उसे इंटरनेट पर डाल दिया।
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही पटना में PFI के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था, जहाँ दूसरे राज्यों से आकर लोग स्थानीय युवाओं को बन्दूक चलाना सीखा रहे थे। इस दौरान PFI का दस्तावेज भी बरामद किया गया था, जिसमें भारत को 2047 तक इस्लामी देश बनाने के मिशन के बारे में पूरी साजिश लिखी हुई थी।
DSP सुरेंद्र सिंह को मिलेगा शहीद का दर्जा, इकरार ने डम्पर से कुचलकर मारा था
दिल्ली: प्राइवेट स्कूल की बस में भड़की भीषण आग, 21 बच्चे थे सवार
पुलिस को गाड़ी से कुचलकर मार डालने का खतरनाक ट्रेंड, 48 घंटों में चौथी घटना