धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में विधायक एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज हुआ है। 38 वर्षीय एक महिला ने जिले के नौगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने स्वयं को उमंग सिंघार की पत्नी बताया है। महिला का आरोप है कि धार जिले में PWD दफ्तर के पीछे स्थित विधायक निवास पर उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2022 के बीच उसके साथ कई बार बलात्कार किया। मारपीट भी की और अभद्र बर्ताव किया। अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप भी लगा है।
वही धार पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंगार के विरुद्ध आइपीसी की धारा 376, 377 एवं 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिला जबलपुर की है तथा उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उमंग सिंघार से एक सार्वजनिक समारोह में मुलाकात हुई थी। दोनों पर फोन पर बातें होने लगी। सिंघार ने शादी का वादा किया था। तत्पश्चात, महिला दिल्ली, गुरुग्राम, धार और भोपाल के निवास पर उमंग सिंघार क साथ रही। इस के चलते सिंघार ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा शादी करने की बात से मुकर गए।
महिला ने इसकी शिकायत करने की धमकी दी तो सिंगार ने भोपाल स्थित आवास में 16 मार्च 2022 को उसके साथ शादी कर ली। फिर उसे प्रताड़ित करने लगे। महिला का आरोप है कि सिंगार ने अश्लील वीडियो बनाए तथा मित्रों को दिखाने की बात कहकर ब्लैकमेल भी किया। महिला ने तो सिंघार पर जान से मारने के प्रयास करने का आरोप भी लगाया है। वही इसको लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात चुनाव में सह प्रभारी, मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ धार के नौगांव थाने मे 38 वर्षीय एक शादीशुदा महिला ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
'अगर लड़की ऐसे कपड़े नहीं पहनती तो रेप नहीं होता', राहुल गांधी का आया बड़ा बयान
'PM मोदी हर रोज आपका जंगल छीनकर बड़े उद्योगपतियों को दे रहे हैं', राहुल गांधी ने बोला हमला
पीएम मोदी के मुरीद हुए 'जो बाइडेन' के खास अफसर, बोले- वो ऐसे नेता जो..