हाल ही में अपराध का मामला पुड्डुचेरी से सामने आया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ पुड्डुचेरी में पुलिस ने एक महिला को उसके पति की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस को 100 फुट रोड से जूट के बैग में बंद शव मिला है और मृतक की पहचान नेलीथोपे निवासी लॉरी चालक कमालाकन्नान (35) के रूप में हुई है. वहीं मिली खबरों के मुताबिक़ इस मामले में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिससे यह पता चला कि हत्या करके शव नाले में फेंका दिया गया था.
वहीं इस मामले में पुलिस को मृतक की पत्नी स्तेला पर शक था और पुलिस ने उससे पूछताछ की और पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस मामले में आरोपी स्तेला ने बताया कि ''उसका पति कमलाकन्नान उसके चरित्र पर शक करता था और उससे झगड़ता था, इसलिए उसने एक दिन कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर अपने पति को दे दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा.'' इसी के साथ जानकारी यह भी मिली है कि इस हत्या में स्तेला की मदद उसकी बहन जेरीना और कुख्यात बदमाश तामीजमनी ने की थी और इन लोगों ने यह सुनिश्चित किया कि कमलाकन्नान की मौत हुई है या नहीं इसके बाद उसके शव को जूट के बैग में डालकर तामीजमनी ने नाले में गिरा दिया.
वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी स्तेला को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का हुक्म दिया गया. वहीं बीते गुरुवार को उसे केन्द्रीय कारागार में बंद किया जा चुका है. इस मामले में पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पहले मां-बेटी को कार से कुचला और फिर कर दिया कुछ ऐसा
बिना पूछे पत्नी ने निकाले पति की जेब से पैसे तो कर दी धुलाई
दलितों के लिए उठाई आवाज तो शरीर पर किया टॉयलेट और जबरन खिलाया मल...