फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज के तीसरे टूर्नामेंट में 6 राउंड के उपरांत कजाकिस्तान की बीबीसारा अस्सुबाएवा और चीन की जू जिनर 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है हालांकि टाईब्रेक के आधार पर बीबीसारा पहले स्थान पर आ चुकी है । बीबीसारा नें छठे राउंड में रूस की पोलिना शुवालोवा को पाजीत करते हुए टूर्नामेंट में अपनी चौंथी जीत भी अपने नाम कर ली है ।
खबरों का कहना है कि बीबीसारा नें इससे पहले इंडिया की हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और जॉर्जिया की नीनों बतसीश्वली को पराजित भी कर दिया था जबकि रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से उन्हे हार को झेलना पड़ गया है। चीन की जू जिनर नें इस राउंड में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से ड्रॉ खेला जबकि इंडिया की कोनेरु हम्पी को आज जर्मनी की एलीसाबेथ पेहेट्ज़ के हटने के कारण से एक अंक मिला और वह अब 3.5 अंक बनाकर गोरयाचकिना और पोलिना के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर अब भी चल रही है ।
टूर्नामेंट 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाने वाला है । फीडे ग्रां प्री का अहम् इसीलिए ज्यादा है क्यूंकी यह फीडे की विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल का भाग है।
इस खिलाड़ी के ख़राब प्रदर्शन ने किया CSK को निराश...! सोशल मीडिया पर भड़क रहे लोग
अहमदाबाद पहुँचते ही 'जेठालाल' बने धोनी, वीडियो ने जीता फैंस का दिल
गूंगे होने के बाद भी भगवान से मिली वीरेन्द्र सिंह को ये अनोखी काबिलियत