नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले साल तक अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च कर सकता है. इसके लिए वह निरंतर कार्य कर रहा है और उसने एक योजना भी बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक स्थानीय अखबार के हवाले से खबर दी गई है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ‘बैकिंग एंड इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ में केंद्रीय बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पूरी संभावना जाहिर की है.
RBI में भुगतान और निपटान विभाग में मुख्य महाप्रबंधक पी. वासुदेवन के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि, 'अगले साल के पहले क्वार्टर में पॉयलट आधार पर डिजिटल करेंसी को जारी किया जा सकता है. इसलिए इसे लेकर हम बहुत बुलिश हैं.’ RBI अगले साल पहले क्वार्टर में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) लॉन्च कर सकता है. ये डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होंगी. हालांकि, ये भारत की मूल मुद्रा का ही डिजिटल रूपांतरण होगा, यानी कि ये करेंसी डिजिटल रुपया ही होंगी.
इससे पहले RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगले साल दिसंबर तक CBDCs के सॉफ्ट लॉन्च की संभावना जाहिर की थी. हालांकि इसके लिए उन्होंने किसी प्रकार की कोई टाइमलाइन नहीं बताई थी.
इंडियन रेलवे ने शुरू किया देश का पहला पॉड होटल, किराया बेहद कम लेकिन सुविधाएं बेशुमार
Cryptocurrency को गोल्ड और शेयर की तरह असेट का दर्जा देगी मोदी सरकार, ला सकती है कानून
नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा सोने-चांदी! कीमतों में आया भारी उछाल, जानिए आज का भाव