लालू की तरह पत्नी को कुर्सी सौंपेंगे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ? भूमि घोटाले में गिरफ़्तारी का डर, 7 बार समन का नहीं दिया है कोई जवाब

लालू की तरह पत्नी को कुर्सी सौंपेंगे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ? भूमि घोटाले में गिरफ़्तारी का डर, 7 बार समन का नहीं दिया है कोई जवाब
Share:

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिससे राज्य में राजनीतिक अशांति बढ़ गई है। सोरेन को अब तक ED बार पूछताछ के लिए 7 बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री अब तक एजेंसी के सामने जाने से बचते रहे हैं। यहाँ तक कि हेमंत सोरेन ये मांग लेकर कोर्ट भी जा चुके हैं कि, ED उनके खिलाफ कोई एक्शन न ले। लेकिन अदालत से भी उन्हें निराशा ही मिली है, यानी उन्हें एजेंसी के सवालों के जवाब तो देने ही होंगे।   

इन चुनौतियों के जवाब में, गिरिडीह के गांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया, जिससे झारखंड में संभावित राजनीतिक बदलाव की चर्चा शुरू हो गई है। इन घटनाक्रमों के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने 3 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें झारखंड का राजनीतिक परिदृश्य केंद्र बिंदु रहने की उम्मीद है। सरफराज अहमद के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसे कुछ लोग नए पदाधिकारी, संभवतः सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन के लिए सीट खाली करने के कदम के रूप में देख रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन के लिए संभावित कानूनी परेशानियों से पहले राजनीतिक पैंतरेबाजी को एक पूर्वव्यापी रणनीति के रूप में माना जाता है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि सीएम सोरेन राजनीतिक नियंत्रण बनाए रखने के लिए सीएम का पद अपनी पत्नी को सौंपने पर विचार कर सकते हैं। स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए, सरफराज अहमद ने अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया, और जोर देकर कहा कि यह राज्य के सर्वोत्तम हित में है। 

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला :-

वहीं, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने बिहार में ऐतिहासिक 'जंगल राज' युग की तुलना करते हुए झारखंड सरकार की आलोचना की है। मरांडी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ''झारखंड में भी बिहार के जंगल राज के ज़माने का इतिहास दुहराने का प्रयास हो रहा है। चारा घोटालेबाज़ लालू प्रसाद जी के सारे पैंतरे फेल हो गये तो राबड़ी देवी को “खराऊ मुख्यमंत्री” बनाकर लालू जी जेल चले गये। एक के बाद एक सजा हुई। जेल जाते-आते उनकी पूरी उम्र निकल गयी।'' 

उन्होंने आगे लिखा कि, ''घपले-घोटाले एवं आदिवासियों की ज़मीन-जायदाद, जल, जंगल, ज़मीन, पहाड़, लूटकर थोड़े समय में ही बेहिसाब धन-दौलत जमा करने की भूख के चलते केश-मुक़दमे में फँसे सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत सोरेन के सारे पैंतरे फेल हो गये तो वे अब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर खुद जेल जाने की योजना बना रहे हैं। हेमंत को पता है कि जितना घोटाला और ग़लत काम वो कर चुके हैं कि अब उनके बाक़ी का जीवन जेल जाने-आने और केश मुक़दमों में ही कटेगा।''

मरांडी ने कहा है कि, ''वैसे भी सोरेन परिवार ने सत्ता एवं पार्टी का शीर्ष पद परिवार के लिये ही रिज़र्व रखा हुआ है क्योंकि इन्हें और किसी पर भरोसा नहीं है। लेकिन पार्टी के निष्ठावान सारे सीनियर विधायकों और राजनीति में वर्षों से सक्रिय परिवार के दूसरे सारे लोगों को ठेंगा दिखाकर राजनीति से दूर-दूर तक सरोकार नहीं रखने वाले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर जेल से राजपाट चलाने की योजना को सफल बनाना हेमंत जी के लिये उतना आसान नहीं है?'' 

भाजपा नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि, ''अब समय बदल गया है। पब्लिक तक सारी बातें आसानी से पंहुच जाने की आधुनिक सुविधा के इस युग में ये सब मनमानी बहुत दिनों तक नहीं किया जा सकता। गाँव देहात के लोगों तक यह बात पंहुच गई है कि हेमंत ने झारखंड को दौलत की भूख में लूटकर बर्बाद कर दिया है और सिर्फ़ अपने लिये बेहिसाब धन-दौलत जमा करने का काम किया है। जनता सही समय पर इनके किये का हिसाब लेगी और सोरेन परिवार के आतंक एवं लूट राज से झारखंड को मुक्त करायेगी। देखते जाईये।''  

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर सताई EVM की चिंता, निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर की यह मांग

'जहाँ 500 सालों तक हुआ कुरान का जिक्र, वो मस्जिद हमने खो दी..', सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी नहीं मान रहे ओवैसी, मुस्लिमों को फिर भड़काया

1992 के राम मंदिर आंदोलन में कर्नाटक का कौन-कौन हिन्दू शामिल था ? कांग्रेस सरकार ने खोली 31 साल पुरानी फाइल, धड़पकड़ शुरू !

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -