पटना : बिहार भाजपा इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें पलटी मारने वाला बताया था। सम्राट चौधरी ने कहा था कि अगले चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता सियासी रूप से JDU और नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे। जिस पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने कहा है कि उन्हें (सम्राट) बुद्धि नहीं है।
सम्राट चौधरी के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाले बयान पर नितीश कुमार ने पलटवार किया है। नीतीश ने कहा है कि, “उनको कहिए न कि करा दीजिए। कौन रोक रहा है? यह सब जो लोग बोलता है, उसका कोई औचित्य है क्या ? हम कभी इस प्रकार की बात बोलते हैं। जो इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है तो समझ लीजिए कि बुद्धि नहीं है।” सीएम नितीश ने कहा कि, “जो मन करे वह कर लें। जहां करना है कर दो जो इच्छा है, कर दो। आजकल जो लोग हैं उन लोगों को बुद्धि जरा भी नहीं है।”
दरअसल, शनिवार को भाजपा दफ्तर में भामाशाह जयंती समारोह में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि, “जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में सरकार आतंवादियों और माफियाओं को मिट्टी में मिला रही है, उसी प्रकार आगामी चुनावों में नीतीश को राजनीति रूप से मिट्टी में मिला देने का प्रण लेना है
कर्नाटक चुनाव: CPI ने कांग्रेस से मिलाया हाथ ! बोले- भाजपा को हराना ही एकमात्र लक्ष्य
'10-15 दिन में गिर जाएगी एकनाथ शिंदे सरकार, जारी हो चूका डेथ वारंट..', संजय राउत का दावा
बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई पर भड़कीं मायावती, नितीश सरकार पर दागे जुबानी तीर