क्या अफगानिस्तान से सिर्फ 'हिन्दुओं' को वापस लाया जाएगा ? शाहनवाज़ हुसैन ने दिया जवाब

क्या अफगानिस्तान से सिर्फ 'हिन्दुओं' को वापस लाया जाएगा ? शाहनवाज़ हुसैन ने दिया जवाब
Share:

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को प्रेस वालों से बात करते हुए दौरान मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, 'अफगानिस्तान की हालत चिंताजनक है. भारत सरकार ने बहुत कठिनाई से अपनी एम्बेसी के लोगों को वहां भेजा है. 120 भारतीयों को निकाल लिया गया है. जो बचे हैं, उन्हें भी लाने का कार्य जारी है."

शाहनवाज़ ने कहा कि, 'अफगानिस्तान को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. तालिबानी जिस प्रकार की भाषा बोल रहा है, वो जमीनी हकीकत से दूर है. भारत सरकार ने पूरी स्थिति पर निगाह बना रखी है. किन्तु वहां की तस्वीर बहुत दर्दनाक है. तालिबान दुनिया के लिए खतरा ना बने. जो गारंटी उसने दी है, उसे उस पर अमल करना चाहिए." क्या सिर्फ हिंदुओं को अफगानिस्तान से लाया जाएगा के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, 'अफगानिस्तान में जो स्थिति हैं, उसको देखते हुए वहां फंसे तमाम भारतीयों को लाना हमारा फर्ज है. जो भी भारतीय पासपोर्ट होल्डर होगा, उसे बुलाया जाएगा. लोग पहले हिंदुस्तानी हैं, उसके बाद कोई जाति या धर्म है. पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलने वाले हैं.'

शाहनवाज़ ने कहा कि, '120 लोग जो अभी आए हैं, उसमें सभी धर्म के लोग शामिल हैं. किन्तु अफगानिस्तान में रहने वाले हिन्दू और सिक्ख जिनको धर्म का खतरा है, उनको हम पहले नागरिकता देंगे. मैं ही फंसा होता तो क्या मुझे नहीं लाते. केंद्र सरकार पूरे मामले पर नजर रख रही है. पीएम मोदी सभी की चिंता करते हैं."

राज्यसभा की कार्यवाही को बाधित करने वालो की जांच के लिए बनेगी कमेटी, लिया जाएगा सख्त एक्शन

भारत में न हो 'तालिबान' का जन्म, इसलिए योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक प्रमुख काबुल से भागे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -