यूजर अपने पंसदीदा ऐप को अपडेट करना पंसद करते है ताकि नये फीचर का इस्तेमाल कर सके अधिकांश बार हमे कुछ प्रोडक्ट्स कि इतनी आदत हो जाती है. जिससे छोड़ना हमें अच्छा ही नहीं लगता. Microsoft Windows 7 के यूजर आदी हो चुके है जिस कारण उन्हे विंडो का कोई की अन्य वर्जन पसंद नही आ रहा है. कंपनी ने इस बात को ध्यान मे रखकर Windows 7 को बंद करने का निर्णय लिया है.कंपनी ने कहा कि- ''10 वर्षों के बाद, Windows 7 के लिए सपोर्ट 14 जनवरी 2020 को बंद होने जा रहा है हमे लगता है कि Windows 7 के यूजर के लिए यह बदलाव मुश्किल है लेकिन फिर भी हम आपके हर प्रश्न का जवाब देने और आगे क्या करना है इस संदर्भ मे हम आप की मदद करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे OS अपग्रेड करने के लिए आपके पास पूरा एक साल है. आप अगर इस साल OS अपग्रेड करना नही चाहते तो आगे आने वाले साल 2020 मे आपका असुविधा का सामना कर सकते है क्योकि 2020 जनवरी कि शुरुआत से आपको सॉफ्टवेयर अपडेट्स, टेक्निकल सपोर्ट और सबसे महत्वपूर्ण, आपको सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने बंद हो जाएंगी. साल 2020 मे भी आप Windows 7 का प्रयोग तो सकते है .
लेकिन आपको PC पर Windows 7 का इस्तेमाल करते समय मालवेयर या वायरस का बड़ा रिस्क रहेगा इस से बेहतर यह होगा कि आप Windows 10 मे स्विच कर लें ताकि आपका पीसी हेंग होने से बच सके. यूजर को अपने पीसी मे विंडो के नये वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए कुछ सपोर्ट, डाटा, फाइल्स और डाक्यूमेंट्स का बैकअप पुराने सिस्टम से लेना होगा. साथ ही कंपनी भी अपने गाइड के माध्यम से आपकी पुरी मदद करेगी.
न्यूजीलैंड हमले के मद्देनज़र फेसबुक ने उठाया बड़ा कदम