नई दिल्ली : भारत जैसे लोकतंत्रीय देश में चुनाव किसी उत्सव की तरह होते हैं , जिसमें कई तरह के रंग देखने को मिलते हैं.कोई नामांकन के समय वाहनों के बड़े काफिले के साथ निकलता है, तो कोई समर्थन के लिए नए -नए तरीके अपनाते हैं.लगभग ऐसा ही एक प्रयोग गुजरात विधान सभा चुनाव में बीजेपी भी अपनाने जा रही है.जी हाँ , भाजपा यह चुनावी जंग जीतने के लिए जादू का सहारा लेगी.
उल्लेखनीय है कि इस बार के चुनाव में गुजरात के ग्रामीण इलाकों के मतदाता जादू का आनंद लेंगे.इसके लिए जादूगरो की 36 टीमें बीजेपी के लिये जादू दिखाकर प्रचार करेंगी. आज शाम 4 बजे अहमदाबाद मीडिया सेन्टर पर जादू के जरिये प्रचार के प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा.
आपको बता दें कि गुजरात के इस विधान सभा चुनाव में बीजेपी के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की साख दांव पर लगी है, क्योंकि यह दोनों का ही गृह राज्य है.हार्दिक के साथ कांग्रेस से मिल रही चुनौती को गंभीरता से लेते हुए भाजपा ने जादू के जरिए जीत की यह जुगत लगाई है . अब देखना यह है कि मनोरंजन के लिए दिखाया जाने वाला यह जादू क्या मतदाताओं पर भी अपना जादू दिखा पाएगा ?
यह भी देखें
पाटीदारों की बीजेपी से नाराजगी से कांग्रेस का जीतना मुश्किल
हार्दिक पटेल आज खोलेंगे अपने पत्ते