राजधानी में ठंड की मार हुई तेज, यूपी में मरने वालों की संख्या 57 से अधिक

राजधानी में ठंड की मार हुई तेज, यूपी में मरने वालों की संख्या 57 से अधिक
Share:

नई दिल्ली: दिनों दिन बढ़ती ठंड से पहाड़ों पर बर्फबारी, सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत बर्फीली ठंड से जम गया है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की द्रास घाटी और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जबरदस्त शीत लहर से जनजीवन थम सा गया. वहीं पारा रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. दिल्ली के सराय काले खान इलाके में सुबह तापमान गिरकर 2.0 डिग्री तक चला गया. जंहा दिसंबर में इस सीजन का यह न्यूनतम तापमान है. सर्दी के बदतर हालात को देख मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यूपी के कानपुर में यह दो डिग्री और लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास में पारा -28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 1.2 डिग्री तक पहुंचा. राजस्थान के शेखावटी में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री रहा.

उत्तर प्रदेश में ठंड से 57 लोगों की मौत, पारा जमाव बिंदु के करीब: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में ठंड के कहर के चलते ज्यादातर शहरों में पारा जमाव बिंदु के करीब जा पहुंचा है. न्यूनतम तापमान शनिवार को अलीगढ़ में 1.8 डिग्री, बहराइच में 2.0 डिग्री, बरेली में 3.1 डिग्री, झांसी में 2.3 डिग्री, कानपुर में 2.0 डिग्री और लखनऊ में 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. स्थिति यह है कि घर के अंदर रजाई में भी राहत नहीं मिल रही. ठंड की वजह से विभिन्न जिलों में 57 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कानपुर में बीते शनिवार 28 दिसंबर 2019 को एक झटके में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री लुढ़ककर रिकॉर्ड 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि आगामी 31 दिसंबर तक प्रदेश में कोल्ड डे रहेगा. 1 से 3 जनवरी तक बारिश हो सकती है. वहीं मौसम खराब होने के कारण बस, ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

VIDEO: मलाला युसुफ़ज़ई के जीवन संघर्ष की दास्ताँ है 'गुल मकई', सिनेमाघरों में जल्द देगी दस्तक

BB13 : सिद्धार्थ का जबरा फैन है यह किताब बेचने वाला, शो देखने के लिए रोज करता है यह काम

रूस में साइबर क्राइम को लेकर चल रहा विरोध, यूनियन ने कहा- इसकी जरूरत नहीं...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -