वाइट डेनिम आपको लुक को बनाएंगे कूल, लेकिन ध्यान रखें ये टिप्स

वाइट डेनिम आपको लुक को बनाएंगे कूल, लेकिन ध्यान रखें ये टिप्स
Share:

डेनिम का ट्रेंड एवरग्रीन हैं जो हर किसी को पसंद आता है. ये ऐसा फैशन है जिसे किसी भी मौसम में पहना जा सकता है. यानि सर्दी-गर्मी दोनों मौसम में पहनी अच्छी लगती है. बस इनका डिजाइन्स व कलर हमेशा बदलता रहता है. ऐसे में अगर बात व्हाइट डेनिम की करें तो यह रिफ्रेश और कूल लुक देती है. व्हाइट डेनिम को शर्ट या टी-शर्ट दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है. आप भी वाइट डेनिम कैरी करती हैं तो कुछ ऐसे टिप्स है जिन्हें फॉलो करके आप व्हाइट डेनिम में अपनी लुक की ग्रेस और बढ़ा सकती है. जानिए उन टिप्स को -

अगर मीटिंग पर जा रही है तो व्हाइट डेनिम के साथ ग्रे या लाइट ब्लू chambray shirt पहनें. व्हाइट जींस के साथ मैचिंग स्नीकर्स या फिर ब्लेक हील ट्राई करें. 

इसके लिए ब्राइट एक्सेसरीज चूज करें. व्हाइट डेनिम के साथ पिंक या ऑरेंज फ्रिंज ईयररिंग्स और पॉप कलर्स हील मैच करके वियर करें. इससे लुक ग्रेसफुल बनेगा.

इसके अलावा वर्कप्लेस पर व्हाइट जींस पहनना चाहती है तो उसे नया ट्विस्ट देने के लिए उसके साथ फिटेड ब्लेजर कैरी करें.

प्लेन व्हाइट डेनिम के साथ आप फ्लोरल प्रिंट या अन्य पैटर्न वाले ब्लाउज या हॉल्टर टॉप  काफी सूट करेंगे. 

वहीं व्हाइट डेनिम पर रेड एंड ब्लेक चेक्ड शर्ट भी काफी सूट करेंगी. फिर इसके साथ टेन बेल्ट और मेटल ज्वेलरी कैरी करें. सिंपल रहना चाहती हैं तो ज्वेलरी कैरी ना करें.

अगर आप व्हाइट डेनिम के साथ क्रीम या पैस्टल टॉप पहनने वाली है तो कोई सॉलिड कलर या प्रिंटेड श्रग ट्राई करें. आपका लुक बेहद ही बेहतरीन बन जायेगा.

व्हाइट जींस के साथ फुटवियर सिलेक्शन मुसीबत बन जाता है. लेकिन Leopard Heels और लोफर इसके साथ बेस्ट कंप्लीटमेंट देंगे. 

घर को बनाना है और भी सुंदर तो लेकर आएं इस तरह के मंदिर

लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं ये ट्रेंडी ड्रेस

फैशन बनता जा रहा है चश्मों का इस्तेमाल, ये होते हैं फायदे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -