1- राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2- श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्।
राम नवमी की हार्दिक बधाई!
3- नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4- राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम नवमी की शुभकामनाएं
5- गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !
जय श्री राम !
राम नवमी की हार्दिक बधाई
6- मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
राम नवमी की हार्दिक बधाई
7- राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
राम नवमी की हार्दिक बधाई
8- राम नवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं,
राम नवमी की शुभकामनाएं
9- आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी की हार्दिक बधाई
10- क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
11- राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
12- जिनके मन में श्री राम हैं;
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया;
संसार में उसका कल्याण है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
13- राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे;
राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे;
नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ;
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ।
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ।
राम नवमी की हार्दिक बधाई
14- राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं।
15- नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं;
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटते नहीं;
इंसानियत के फ़र्ज़ से जो चूकते नहीं;
राम जी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं।
शुभ राम नवमी।
16- राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
17- निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
18- राम जी की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सकूं मिलता है;
जो भी जाता है राम जी के द्वार;
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ राम नवमी।
19- श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!
20- सुबह-सुबह लो राम का नाम,
पुरे होंगे बिगड़े अधूरे काम !
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
राम नवमी की शुभकामनाएं
इटली में कोरोना से मरने वालों को दी गई श्रद्धांजलि
कोरोना के वैक्सीन का परिक्षण अन्य देशों में करेगा चीन
आज नवरात्र के आठवे दिन जानिए कौन हैं मां महागौरी और क्या है उनकी पूजा का महत्व