1- ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.
2- प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित वास्तु नहीं है. वो आपके कर्मो से आती है.
3- लोग कहते हैं कि पैसा खुशियों की चाभी नहीं है,पर मैंने हमेशा पाया है कि यदि आपके पास पैसा है तो आप एक चाभी बनवा सकते हैं
4- पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है.
5- लेकिन !! ख़ुशी को दूसरों की नज़रों से देखना कितना कड़वा है .
6- कुछ लोग जहाँ जाते हैं वहां खुशियाँ लाते हैं , कुछ लोग जब जाते हैं तब खुशियाँ लाते हैं .
7- प्रसन्नता हम पर ही निर्भर करती है.
8- कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.
9- आपके जीवन की प्रसन्नता आपके विचारों की गुद्वात्ता पर निर्भर करती है.
10- मैंने पाया है कि ख़ुशी खोने का एक निश्चित तरीका है कि इसे हर कीमत पर चाहा जाये .
11- ख़ुशी की तरह दौलत भी कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिलती. यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप मिलती है .
12- यदि आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है तो मेरा मानना है की आपको कोई समस्या है .
13- किसी को अधिकार नहीं है कि वो बिना ख़ुशी पैदा किये उसका उपभोग करे .
14- प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमे हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पे मिलता है .
15- श्वेत व्यक्ति की ख़ुशी ,अश्वेत व्यक्ति के दुःख से नहीं खरीदी जा सकती .
16- जो चाहा वो मिल जाना सफलता है . जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है .
17- जब महत्त्वाकांक्षाएं ख़तम होती हैं , तब ख़ुशी शुरू होती है .
18- “प्रसन्नता” शब्द अपना मतलब खो देगा यदि उसे दुःख से संतुलित नहीं किया जाये .
19- संतुलित दिमाग से जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है,और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है.
20- जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं.
आखिर क्यों इतने फिट और हिट हैं विराट कोहली, जानिए सफलता का राज और डाइट प्लान
कारगिल युद्ध : ये थे जीत के नायक, कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था- दिल मांगे मोर
नेहा कक्कड़ संग कपिल शर्मा ने शेयर की सालों पुरानी फोटो, जमकर हो रही वायरल