वज्र वाहन के सहयोग से बेसहारा गायों को पहुंचाया उचित स्थान

वज्र वाहन के सहयोग से बेसहारा गायों को पहुंचाया उचित स्थान
Share:

उज्जैन/ब्यूरो।  पशु पालकों द्वारा गायों को बेसहारा छोड़े जाने के कारण शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से बेसहारा गायों को पकड़े जाने की कार्यवाही रविवार से आरंभ की। नगर निगम पशु अमले द्वारा अपर आयुक्त आदित्य नागर के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पुलिस बल एवं वज्र वाहन के सहयोग से बेसहारा गायों को पकड़ने की कार्यवाही आरंभ करते हुए 25 से अधिक गायों को पकड़ा गया। कार्यवाही रात 12 बजे तक जारी रहेगी।

रविवार को पशु पकड़ो कार्यवाही के क्रम में देवास रोड, नागझिरी, पुलिस पेट्रोल पंप, हरी फाटक ब्रिज, शास्त्री नगर, बंगाली कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, सुभाष नगर इत्यादि क्षेत्रों में कार्रवाई सतत रूप से जारी रही अपर आयुक्त द्वारा कहा गया कि पूर्व में पशु पालकों को नोटिस जारी करते हुए सख्त हिदायत दी गई थी कि अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़ें साथ ही यह भी कहा कि आगामी दो दिवस बाद पशु मालिकों के बाड़े तोड़ने की कार्यवाही भी की जाएगी।


कार्यवाही के दौरान नगर निगम अमले को पशु मालिकों एवं भू माफियाओं से सुरक्षा प्रदान करने हेतु कलेक्टर जिला उज्जैन के निर्देशानुसार वज्र वाहन तथा पुलिस बल का विशेष रुप से सहयोग उपलब्ध कराया गया है। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ गौशाला प्रभारी श्री एमके पांडे सहित अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

लंपि वायरस बीमारी टीकाकरण के लिए ब्लॉक, नगर व किसान कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

महाराजा खेत सिंह की जयंती पर होगा भव्य आयोजन, बैठक में हुए कई अहम निर्णय

इस दिन पीएम मोदी करेंगे महाकाल कोरिडोर का लोकार्पण, सीएम शिवराज ने दिए संकेत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -