दमोह : बैंकों के एटीएम से नकली नोट निकलने के मामले सामने ज्यादा ही सामने आ रहे हैं.ताजा मामला मध्य प्रदेश के दमोह का है जहां पर एसबीआई के एटीएम से नकली नोट निकले है. इस घटना के बाद एसबीआई ने इस एटीएम को बंद करा दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार नारायण अहिरवार नाम के व्यक्ति जो कि पेशे से शिक्षक है, वह एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गए थे. नोट निकालने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब मशीन से नोट बाहर आए तो उन्होंने देखा कि नोट नकली हैं.मशीन के द्वारा जो नोट मिले थे वे 500-500 रुपए के थे, जिनपर सीरीयल नंबर ही नहीं लिखा हुआ था. नोट के नकली निकलने के बाद नारायण अहिरवार ने इसकी शिकायत एसबीआई बैंक के प्रबंधक से की. प्रबंधक ने बैंक की गलती मानते हुए नारायण अहिरवार को नकली नोटों के बदले असली नोट दे दिए. बैंक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुट गया है.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी देश की राजधानी में भी एक एटीएम से 2000 के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया था. एटीएम से निकले इस 2000 के नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. इस मामले की शिकायत बैंक ने पुलिस से की थी.इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें
ATM से निकला चूरन वाला नकली नोट
पहले दिल्ली और अब शाहजहांपुर के एटीएम से निकले 2,000 के नकली नोट