सूरत: गुजरात में वराछा में हीरा बाग सर्किल के पास दिल दहला देने वाला बस हादसा हुआ है। जी दरअसल यहां राजधानी ट्रैवल्स की एक लग्जरी बस में रात को अचानक भीषण आग लग गई और आग इतनी भयानक रही कि बस आग का गोला बन गई। ऐसे में बस में बैठे यात्री जान-बचाने के लिए जैसे-तैसे बाहर निकले। वहीं इस दौरान पिछली सीट पर बैठी महिला जिंदा जल गई। इसी के साथ एक युवक जो बस से कूदकर जान बचाना चाहता था, वो भी घायल हो गया। बताया जा रहा है इस भीषण दुर्घटना के चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया और आग के चलते अफरा-तफरी मच गई। वहीं आसपास के लोग बस वाले यात्रियों की जान बचाने में लगे रहे।
Privet bus catches massive #fire in Varachha area of #Surat in #Gujarat #India #WorldNews #TimesofIndia pic.twitter.com/uzk8LTIvnc
— Mehul Jani (MJ) (@jani_mehul) January 18, 2022
मिली जानकारी के तहत इस दौरान कई लोग अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड आई, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, इस हादसे में पूरी बस जलकर खाक हो गई। अब घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हादसे के बारे में पुलिस का कहना है हादसे के समय बस में करीब 15 यात्री मौजूद थे। यह भी बताया जा रहा है कि बस हीरा बाग सर्किल के पास सूरत से भावनगर जा रही थी, यह एक लग्जरी बस थी। जिसके एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से अचानक आग लगी। वहीं इस दौरान आग इतनी जोर से लगी कि कुछ ही देर में वह बस आग का गोला बन गई।
ऐसा होने से उसमें सवार यात्रियों की चीखें निकलने लगीं और जान-बचाने के लिए उनमें से कुछ लोग आगे की खिडकी की ओर भागे, और, कुछ यात्री डर से खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाने लगे। हालाँकि इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अब स्मीमेर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बारे में एक बस यात्री ने बताया कि, 'बस के पीछे की सीट पर बैठी महिला ने बचने का बहुत प्रयास किया, मगर खुद को नहीं बचा पाई। वह महिला आग से बचने का प्रयास करती रही, और जिंदा जल गई।'
एक तरफ बेरोज़गारी, दूसरी तरफ तेजी से बढ़ रही नौकरी छोड़ने वालों की तादाद।।, IT कंपनियां परेशान
हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
इस एक्ट्रेस के 'पाद' की है लोगों के बीच हाई डिमांड, जानिए क्या है मामला