जीरकपुर : शहर में वीआईपी रोड पर साउथ सिटी हाउसिंग सोसायटी में रविवार को 5वीं मंजिल से गिरकर 35 साल की शालिनी शर्मा की मौत हो गई। जब यह घटना घटी, शालिनी अपने घर की बालकनी में लगी एलईडी लाइट पर पड़ी धूल साफ कर रही थी। घर के अंदर उसके बच्चे और मिलने आई मां व भाई भी मौजूद थे।
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, एक की मौत
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक लाइट साफ करते वक्त वह अनियंत्रित होकर पहली मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी में आकर गिरी। इससे पहले वह रेलिंग से टकराई और उसका सिर पाइप से टकराया। जिस फ्लैट की बालकनी में वह गिरी, वहां पर रहने वाले परिवार ने जब जोर की आवाज सुनी तो वह देखने के लिए भागे। शालिनी को खून में सनी देख परिवार चिल्लाने लगा और पूरी सोसायटी में शोर मच गया।
इस देश में महिला कहीं भी कर सकती है टॉयलेट, ऐसे हैं कानून
नहीं बच पाई जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने शालिनी के पति रोचक को इसकी जानकारी दी तो वह व उसका भाई घटनास्थल पर भागे। वहां पर शालिनी औंधे मुंह जमीन पर गिरी हुई थी और उसके सिर से खून बह रहा था। तुरंत शालिनी के पति रोचक शर्मा व भाई पड़ोसियों के साथ मिलकर उनको नजदीक के अस्पताल ले गए। उस समय शालिनी की सांसें चल रही थी लेकिन अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उनको चेक किया तो ब्राॅट डेड डिक्लेयर कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम शालिनी का दाह संस्कार भी कर दिया गया।
झारखण्ड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन नक्सलियों को किया ढेर
सोसायटी परिसर में आवारा कुत्तों को खाना खिलाना पड़ा महंगा, अब भरना होगा इतना जुर्माना