इंदौर: देश से आए दिन कई तरह के दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे है वही कोरोना संकट के बीच ऐसे अन्य मामलों ने स्थिति को और अधिक विकट कर दिया है। दिन-प्रतिदिन देश में ऐसे मामले बढ़ते जा रहे है जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है इस बीच एक और दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमे इंदौर शहर के नजदीक किशनगंज क्षेत्र में शनिवार प्रातः हुए 6एक दर्दनाक दुर्घटना में महिला की मौत हो गई।
वही उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपति गाड़ी से जा रहे थे। कहा जा रहा है कि ओवर टेकिंग के चलते दुर्घटना हुई है। किशनगंज थाने से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना पिगडंबर महू रोड की है। इस दुर्घटना में ग्यारसीबाई(45) रहवासी गोगावा खरगोन की मृत्यु हो गई, जबकि उसका पति जाधव सिंह घायल हो गया है।
इसके साथ ही दंपती राऊ से खरगोन की ओर जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करते वक़्त बाइक का संतुलन ख़राब हो गया तथा गाड़ी नीचे गिर पड़ी। जिससे जाधव सिंह के पीछे बैठी उसकी बीवी ट्रक के नीचे आ गई। महिला की अवसर पर ही मौत हो गई तथा ट्रक चालक घटना के पश्चात् फरार हो गया है। पुलिस घायल जाधव के बयान के आधार पर ट्रक को तलाशने में लगी हुई है।
क्या Twitter पर लगेगा बैन ? 2 दिन बाद भी संसदीय समिति को नहीं दिया नोटिस का जवाब
कभी रिलीज नहीं हुई दिवंगत अभिनेता इरफान खान की ये फिल्म, अब ऐसे देख सकेंगे फैंस
पति राज कौशल के अंतिम संस्कार में नजर आई मंदिर बेदी हुई ट्रोल, यूजर्स ने कही ये बातें