मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल में एक महिला डॉक्टर ने 'शेमफुल हनुमानगंज थाना' लिखकर फ़ेसबुक पर पोस्ट किया, वहीं वायरल हुए इस पोस्ट के बाद आइजी ने प्रधान आरक्षक को निलबित कर दिया.
यह था पूरा मामला - बीती रात करीब साढ़े दस बजे महिला डॉक्टर अपने पेशेंट को देखकर घर जा रही थी, तभी कुछ बदमाश उनकी कार के पास आकर कमेंट करने लगे कि आपसे अगर कार नहीं चल रही है तो हम चला देते हैं, उनकी हरकत पर रोड पर तैनात एक सिपाही से जब डॉक्टर ने शिकायत की तो सिपाही ने कहा कार को आगे बढ़ाओ जाम लग रहा है, ऐसा तो होता ही रहता है.
जिससे गुस्साई डॉक्टर ने घर जाकर इस बात की शिकायत प्रधान आरक्षक से फ़ोन पर की, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि शिकायत लिखवाने थाने आना पड़ेगा. वहीं पुलिस द्वारा इस हरकत से परेशान हुई डॉक्टर ने रात में करीब 1:30 बजे पूरी घटना का ब्योरा 'शेमफुल हनुमानगंज थाना' लिख कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ तो डीआइजी ने तुरंत करवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया और सिपाही की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए. पुलिस द्वारा हुई इस घटना के बाद महिला डॉक्टर से आइजी ने मैसेज कर घटना पर माफी भी मांगी.
7 साल के मासूम की हत्या का हत्यारा पुलिस की गिरफ्तर में