आजकल आने वाले अपराध के किस्से सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उसमे पुलिस ने बताया कि ''कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में दार्जिलिंग निवासी दो युवतियां सैर के लिए आई थीं. संभवत: सेल्फी लेते समय उनका पैर फिसल गया और दोनों उसी में बह गईं. जी हाँ, इस मामले में बात करते हुए पुलिस ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दो पर्यटक लड़कियां आज संभवत: सेल्फी लेने के चक्कर में पार्वती नदी में गिर गईं जिनमें से एक को बचा लिया गया है पर दूसरी लड़की लापता बताई जाती है.'
इसी के साथ पुलिस ने बताया कि ''कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में दार्जिलिंग निवासी दो युवतियां सैर के लिए आई थीं. संभवत: सेल्फी लेते समय उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गईं. स्थानीय लोगों ने एक युवती को बचा लिया व नदी से निकाल लिया पर दूसरी युवती जलधारा में बह गईं.'
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार ''गोताखोर युवती की तलाश में लगे हैं.' इस मामले को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं और उनमे भी डूबने के कारण, सेल्फी के कारण महिला और पुरुष ने जान गंवाई है.
चुनावी रैली के दौरान शिवसेना सांसद पर हुआ चाकू से हमला
करवाचौथ से पहले युवती को पति ने दे दी मौत
खेत में मिला प्लास्टिक का बोरा, आ रही थी दुर्गंध और खोलकर देखा तो...