हाल के दिनों में टिक-टॉक की लोगों ने जमकर आलोचना की है, हालांकि इसे जुड़ने वाले और इसकी सराहना करने वाले भी कम नहीं है. बता दें कि अब इससे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर रखा है. तमिलनाडु में रहने वाला एक शख्स तीन साल पहले अचानक से 'लापता' हो गया था, हालांकि टिक-टॉक ने उसे पत्नी और बच्चों से फिर से मिला दिया है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुरेश नाम का शख्स साल 2016 में अपनी पत्नी जया और दो बच्चों को छोड़कर घर से चला गया था और उसकी पत्नी और रिश्तेदारों द्वारा उसे हर संभव जगह पर ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद उसकी पत्नी ने थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस भी सुरेश को ढूंढने में नाकाम रही थी .
इस मामले में जानकारी मिली है कि हाल ही में जया के एक रिश्तेदार द्वारा उसे टिक-टॉक का एक वीडियो दिखाया गया था, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि शख्स उसके पति की तरह था और बाद में जया ने इस बात की पुष्टि की कि वह शख्स उसका पति ही है. बता दें कि इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने भी काफी खोजबीन की और आखिरकार उसके पति को ढूंढ ही निकाला.
इन 4 जगहों को देखने के बाद आप भूल जाएंगे 'धरती', देखें तस्वीरें...
दुनिया की कुछ अजीबोगरीब शादियां, जानकर यकीन करना होगा मुश्किल
800 जानवरों के बीच रहता है ये शख्स, 300 है शेरो की संख्या
दुनिया की 4 अजीबोगरीब प्रतियोगिता, एक के बारे में भी जान लिया तो...'