गाजा पट्टी : इस खबर का शीर्षक पढ़कर यकीन करना मुश्किल है कि कोई महिला मात्र 40 वर्ष की उम्र में 69 बच्चों की माँ बन जाए.लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है. बच्चों को पैदा करने के मामले में कुदरत उस पर बहुत मेहरबान रही .लेकिन अफ़सोस यह कि दुनिया में सबसे अधिक बच्चे पैदा करने वाली इस महिला की गाजा पट्टी में मौत हो गई है.
समाचार चैनल अल अरबिया की वेबसाइट के अनुसार महिला की मौत की ख़बर की पुष्टि उनके पति ने की है. एक अन्य वेबसाइट के अनुसार, बताया गया है कि इस महिला ने कभी भी एक बार में एक बच्चे को जन्म नहीं दिया. इस महिला ने कुल 16 बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, सात बार उसने तीन-तीन बच्चों को जन्म दिया, और चार मौकों पर उसने एक बार में चार-चार बच्चों को जन्म दिया.
इस हिसाब से इतनी कम उम्र में इतने सारे बच्चों को जन्म देने के यह अनोखा मामला है. रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक आंकड़ों के हिसाब से इस महिला ने दुनिया में सबसे ज़्यादा बच्चों को जन्म देने का कीर्तिमान रचा था.जो भविष्य में टूट भी पायेगा कि नहीं इस पर संदेह है, क्योंकि प्रकृति के समक्ष सभी नतमस्तक हैं.
यह भी पढ़ें
जीवन दान देने वाली मां ने छीनी बच्चो की सांसे, पूरी जिंदगी बिताएगी अब काल कोठरी में
हमारे हाथों में एक जिंदगी है, कह कर सुप्रीम कोर्ट ने किया गर्भपात से इंकार