Jan 12 2016 12:51 PM
पुरूलिया। अगर आपसे कहे की किसी के ऊपर से ट्रैन गुज़र गई लेकिन उसे खरोच तक नही आई तो आपको बिलकुल भी यकीन नही होगा लेकिन यह सच है. एक महिला ने मौत को उस समय चकमा दे दिया जब उसके ऊपर से 56 वैगन की मालगाड़ी गुज़र गई लेकिन उसे कुछ भी नही हुआ महज कुछ खरोच के अलावा. जी हा यह घटना बिलकुल सही है.
दरसल पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में एक महिला 45 साल की हिमानी मांझी रेल की पटरी को पार करते समय उलझकर गिर गई. उसी समय सामने से मालगाड़ी का आना हुआ. आसपास के लोगो ने महिला को पटरी के बीच में सीधे लेटे रहने को कहा.
फिर 56 वैगन की मालगाड़ी धड़धड़ाते हुए सरपट उसके ऊपर से निकल गई लेकिन उसे कुछ नही हुआ. सिर्फ कुछ खरोंचे आई जो हल्के प्राथमिक इलाज के बाद अपने घर निकल गई.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED