मुंबई: बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष एवं MLA आशीष शेलार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के साथ महिला ने हाथापाई की है। यह उस समय हुआ जब आशीष शेलार एक समारोह के लिए विले पार्ले जा रहे थे तभी माहिम कॉस वे पर एक महिला स्कूटी से जा रही थी। आशीष शेलार की सुरक्षा के लिए जो पुलिस की गाड़ी थी जो उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी, उसके चालक पर महिला ने हाथ उठा दिया।
वही जब गाड़ी सिग्नल पर रुकी तो उस महिला ने पुलिस कर्मचारी पर हाथ उठा दिया। पुलिस ने बताया कि ओवरटेक करने को लेकर उनमें कुछ झगड़ा हुआ, तत्पश्चात, महिला ने हाथापाई की। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। इस सिलसिले में बांद्रा पुलिस ने FIR की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है, तो वहीं महिला को हिरासत में लेकर मेडीकल जांच के लिए ले जाया गया है।
आपको बता दें कि आशीष शेलार को इसी वर्ष अगस्त महीने में मुंबई का अध्यक्ष बनाया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, आशीष शेलार की नियुक्ति सभी अहम BMC चयनों पर नजर रखने के लिए की गई है। आशीष शेलार वर्तमान में एक विधायक हैं। उद्धव ठाकरे सरकार में मुंबई से जुड़े मुद्दों को लेकर बहुत सक्रिय एवं आलोचक रहे हैं।
'नितिन गडकरी जब मंत्री हैं तो कोई चिंता नहीं है', तेजस्वी यादव ने बांधे BJP नेता की तारीफों के पुल
जेल मंत्री को जेल में VVIP ट्रीटमेंट, सत्येंद्र जैन मामले में तिहाड़ के सुपरिटेंडेंट निलंबित