हिंदू धर्म में महिलाओं को लक्ष्मी का अवतार माना जाता है. कहते हैं जिस घर में औरतों की इज्जत करते हैं वहां देवताओं का वास माना जाता है. ऐसे में महिलाओं के शरीर के कई निशान भी हैं जो उन्हें भाग्यशाली बनाते हैं. अब ऐसे में समुद्रशास्त्र की मानें तो आज हम आपको महिलाओं के उन अंगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बड़े हो तो महिलाए भाग्यशाली होती हैं.
* लंबी पुष्ट जंघा: कहते हैं जिन महिलाओं की जंघा पुष्ट और मांसलयुक्त होती है वो भी सौभाग्यशाली होती है.
* लंबे हाथ: कहा जाता है जिन स्त्रियों के हाथ लंबे होते है वे सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त करती है.
* लंबे पैर: कहते हैं महिलाओं में लंबे और मुलायम पैर माता लक्ष्मी के समान शुभ माने गये हैं.
* बड़े वक्ष: कहते हैं जिन महिलाओं में बड़े वक्ष होते हैं वह सौभाग्य और धन संपदा की प्राप्ति का सूचक होती हैं.
* लंबी गर्दन: कहा जाता है महिलाओं की गर्दन लंबी होना शुभ लक्षण है और लंबी गर्दन वाली महिलाएं ऐश्वर्य को भोगती हैं.
* लंबे कान: कहा जाता है महिलाओं के लंबे कान भी उन्हें भाग्यशाली और सौभाग्यशाली बनाते हैं.
* लंबे बाल: कहते हैं महिलाओं के लंबे बाल उनके सौंदर्य के साथ ही भाग्यशाली होने की निशानी है और इसी वजह से देवी की प्रतिमाओं में उनके लंबे बाल दिखाए जाते हैं.
* बड़ी नाभि: कहा जाता है महिलाओं में नाभि बड़ी, गहरी हो और दाएं ओर मुड़ी हो तो यह उनके लिए शुभ लक्षण है.
अपने पति से संतुष्ट नहीं रहती ऐसे पेट वाली महिलाएं