नई दिल्लीः बीते साल की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) और पहली बार खेल रही जमुना बोरो (54 किलो) ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बोरो ने पांचवीं वरीयता प्राप्त अल्जीरिया की यूदाद फाउ को हराया जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त बोरगोहेन ने मोरक्को की यूमाया बेल अहबिब को 5-0 से मात दी. बोरो का सामना अब बेलारूस की यूलिया अपानासोविच से होगा . चौथी वरीयता प्राप्त यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता यूलिया ने जर्मनी की उर्सुला गोटलोब को हरा दिया।
बोरगोहेन की टक्कर छठी वरीयता प्राप्त पोलैंड की कैरोलिना कोजेवस्का से होगी जिसने उजबेकिस्तान की शाखनोजा युनूसोवा को हराया। असम राइफल्स की बोरो ने आक्रामक शुरुआत की. उसने बराबरी के रहे दूसरे और तीसरे राउंड में अच्छे पंच लगाए. पहले सत्र के आखिरी मुकाबले में बोरगोहेन का सामना अहबिब से था . उसने दूरी बनाकर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया . मोरक्को की मुक्केबाज ने कुछ दमदार घूंसे लगाये लेकिन जवाबी हमलों में बोरगोहेन ने बाजी मारी। बोरो की मां सब्जी बेचकर गुजारा करती हैं लेकिन उसने इस साल इंडिया ओपन में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की. उन्होंने 2015 युवा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Women Boxing Championship : पूर्व चैंपियन सरिता देवी चैंपियनशिप से हुईं बाहर
टीम इंडिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने आरे कॉलोनी के पेड़ों की कटाई पर जताया दुख