नई दिल्ली: भारत की अनुभवी मुक्केबाज पिंकी रानी (51 किग्रा) समेत इस प्रतियोगिता में पदार्पण करने वाली दो अन्य मुक्केबाज सोनिया (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) ने आइबा महिला विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (48 किग्रा) सहित मेजबान देश की पांच मुक्केबाज रविवार को मुक़ाबला खेलने उतरेंगी.
जॉर्डन और भारत के बीच हुए फुटबॉल मैच में भारत हारा
शनिवार को दोपहर के सत्र में पहली जीत सोनिया ने दर्ज की. हरियाणा के निमरी गांव की इस युवा मुक्केबाज ने मोरक्को की दोआ तोऊजानी को 5-0 से शिकस्त दी, जिसके बाद शाम को पिंकी रानी ने अर्मेनिया की अनुष ग्रिगोरयान को 4-1 से हराकर देकर प्री-क्वार्टर में स्थान प्राप्त किया, वे सोमवार को होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की एलिस लिली जोंस से मुक़ाबला करेंगी.
लक्ष्य सेन ने विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
वहीं, सिमरनजीत कौर ने अमेरिका की अमेलिया मूरे को 4-1 से शिकस्त दी और अब उनका सामना स्कॉटलैंड की मेगान रेड से होने वाला है, जो उज्बेकिस्तान की माफतुनाखोन मेलिएव को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. जुलाई में सिमरनजीत के पिता का निधन हो गया था इसलिए यह जीत उनके लिए भावनात्मक शक्ति जरूर प्रदान करेगी. सोनिया का मुक़ाबला सोमवार को बुल्गारिया की स्टेनिमीरा पेत्रोवा से होने वाला है.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
डब्ल्यूडब्ल्यूई में शुरू होगा सरबाईवरसीरीज का रोमांच, होंगे रोमांचक मुकाबले
महिला टी-20 वर्ल्डकप: सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें भी पहुंची
महिला टी20 वर्ल्ड कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को हराया