महिलाओं का व्यवहार पुरुषों से थोड़ा अलग होता हैं. पुरुषों को महिलाओं से बात करते हुए थोड़ा सजग रहना पड़ता हैं. उन्हें यह नहीं पता होता कि कौन से शब्द हैं जो महिलाओं के सामने नहीं बोलना चाहिए. कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो महिलाओं का न सिर्फ अपमान करते हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी आहत करते हैं. जिनमे कुछ शब्द आपको बता दे, इसमें पहला हैं इगो, यह शब्द महिलाओं को कतई पसंद नहीं होता.
महिलाओं के आत्मविश्वास को पुरुष उनका इगो समझ बैठते हैं. बहन जी शब्द सम्मान से भरा हैं मगर समाज में इस शब्द की व्याख्या कुछ अलग तरह से की गई हैं. बहन जी वह महिलाए होती हैं जो नासमझ, ग्रामीण, गैर पढ़ी लिखी होती हैं. मॉडर्न और एजुकेटेड महिलाओं को यह शब्द बिलकुल पसंद नहीं होता हैं.
पुरुषों के दिमाग में महिलाए वैसी हैं जैसी की पहले हुआ करती थी, देश दुनिया से अनभिज्ञ. मगर आज सच्चाई जुदा हैं. पुरुष अपनी इस नादानी के कारण स्मार्ट महिलाओं को ओवर स्मार्ट कह जाते हैं. किसी भी महिला को स्वीटी नहीं बुलाना चाहिए. यदि वह महिला आपकी पार्टनर हैं तब बात अलग हैं मगर ऐसा नहीं हैं तो इस शब्द के इस्तेमाल से बचे.
ये भी पढ़े
नवजात बच्चे की देखभाल करते समय दे ध्यान
किस उम्र में की जाए फैमिली प्लानिंग
एकतरफा प्यार में तकलीफ क्यों होती है?