आपको ये बात पता होगी दुनिया में कोई भी चीज़ बेकार नहीं होती. जी हाँ, हर चीज़ का कोई न कोई मोल होता ही है. ऐसे ही हम बात कर रहे हैं बालों की जिसका बहुत उपयोग होता है. हमारे देश में ही कई जगहों पर इन बालों को विदेशों में काफी अच्छे दामों पर बेचा जाता है. आज हम इसी बारे में बात करने जा रहे है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे.
दरअसल, दक्षिण भारत की महिलाएं अपने सिर पर शैंपू कम लगाती हैं, जिसके कारण उनके बाल कम खराब होते हैं. इसी वजह के कारण इन बालों की मांग काफी अच्छी होती है. इसके अलावा यहां की महिलाएं अपने बालों के लिए नारियल का तेल का इस्तेमाल करती हैं. ब्रिटेन के पार्लरों में इन महिलाओं के बालों की सबसे ज्यादा डिमांड है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेशनल मार्केट में इन बालों की कीमत काफी ज्यादा होती है क्योंकि ये बाल अच्छी किस्म के होते हैं. बचपन से बढ़ाए गए बालों में केराटीन की मात्रा अधिक होती है. इस प्रोटीन की वजह से बाल स्वस्थ रहते हैं. ऐसे में ये बाल काफी अच्छे होते हैं.
बता दें, बालों की लंबाई के आधार पर 200 से 1,000 डॉलर प्रति किलो बाल बिकते हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि आपके बाल बेकार नहीं है. ये बात आपको भी आज पता चल गई होगी और हमेशा याद भी रहेगी. तिरुमावा मंदिर से हर साल 22 मिलियन डॉलर की कमाई इन कटे बालों से होती है. इन पैसों से कई स्कूल और अस्पताल बनाए जाते है. और यादगिरीगट्टा मंदिर में भी कई महिलाएं बाल उतरवाती है और भगवान विष्णु को अपने बाल अर्पित करती है.
इस मंदिर में होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह हैरान कर देगी
पानी में है इन लोगों का जीवन, नहीं रखते ज़मीन पर पैर
पति की लम्बी उम्र के लिए ही उसे मरा समझ लेती हैं यहां की महिलाएं