नई दिल्ली : इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में आज भारत की बेटियों का मुकाबला फाइनल में जापान से होगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम 20 साल बाद एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची है. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम यहां 36 साल के खिताबी सूखे को खत्म कर गोल्ड लेकर ही वापस आएगी. इससे पहले भारत ने साल 1998 एशियन गेम्स के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
मुकाबले का समय इस प्रकार है
- भारत और जापान के बीच ये मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 8:00 बजे शुरू होगा.
कहा होगा यह मैच
- भारत और जापान की महिला हॉकी टीमों के बीच यह मुकाबला इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के जीबीके हॉकी फील्ड पर खेला जाएगा.
इस महामुकाबले को आप यहाँ देख सकते है.
- भारत-जापान स्वर्ण पदक हॉकी मैच आप सोनी टेन-2 और सोनी टेन-2 HD पर देख पाएंगे.
इस मैच को आप ऑनलाइन भी Sony LIV पर देख सकते है.
इससे पहले यहाँ तक आने के लिए भारत ने एशियन चैंपियन चीन को 1-0 से हराया, इंडोनेशिया को 8-0, कजाकस्तान को 21-0, कोरिया को 4-1 और थाईलैंड को 5-0 से हराया था.
ख़बरें और भी...
INDIA VS ENGLAND 4TH TEST: दूसरे दिन का खेल शुरू भारत ने गवाया पहला विकेट
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने उठाए टीम पर सवाल
ASIA CUP 2018: भारतीय टीम में शामिल हो सकते है यह चेहरे
india vs England : भारतीय गेंदबाज़ो का कमाल इंग्लैंड 246 रन पर ऑल आउट
india vs england 4th test: इंग्लैंड की हालत ख़राब 54 रन पर गिरे 4 विकेट