शिमला: अपनी तरह के पहले आदेश में, हिमाचल प्रदेश के जेल विभाग ने राज्य भर की अलग-अलग जेलों में महिला कैदियों को करवा चौथ पर अपने पतियों से मिलने की इजाजत दी है. करवा चौथ एक भारतीय पारम्परिक त्यौहार है जिसके अनुसार विवाहित महिलाएं या विवाह योग्य उम्र की महिलाऐं, अपने पति या अपने होने वाले पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती है और अपने पति के हाथ से पानी पीकर उपवास तोड़ती हैं.
डाटा चोरी मामले में पेटीएम संस्थापक ने तोड़ी चुप्पी, सोनिया को कहा भरोसेमंद
पुलिस महानिदेशक, सोमेश गोयल ने कहा है कि महिला कैदियों को अपने दिन के उपवास को तोड़ने के बाद करवा चौथ पर विशेष भोजन परोसा जाएगा, साथ ही महिलाऐं अपनी पति के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात भी कर सकेंगी. यह पहली बार है कि जेल विभाग ने महिला कैदियों को अपने पति से मिलने के लिए अनुमति दी है.
अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार बढ़ने से कम हो रही पेट्रोल डीजल की कीमतें
राज्य में विभिन्न श्रेणियों के 17 जेल हैं जिनमें दो केंद्रीय जेल, दस जिला जेल, एक ओपन एयर जेल, युवाओं के लिए एक बोरस्टल जेल और तीन उप-जेल शामिल हैं, इन जेलों में 2,400 कैदियों में से 99 महिलाएं हैं. गोयल ने कहा कि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस अवसर पर महिला कैदियों को शाम को उपवास तोड़ने के दौरान चंद्रमा देखने के लिए बैरकों से बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी.
खबरें और भी:-
फेस्टिव सीजन के चलते सोने के दामों ने छुआ आसमान, चांदी की चमक पड़ी फीकी
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, अब भी फायरिंग जारी
सरकार ने आज इतने कम किए पेट्रोल डीजल के दाम, जनता को मिलेगी बड़ी राहत