फिल्म PINK जो कि आज भी सभी की जुबान पर है। उसके किरदार,उसके डायलॉग,तापसी के टैटू,और महानायक अमिताभ बच्चन का वो स्पेशल मास्क ,ये सभी आज कल खासा चर्चे में हैं। इन सब के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं। लेकिन आज एक और चीज़ लेकर आये हैं हम उसी फिल्म पिंक से जो हमे बहुत कुछ सिखाती है और हमे अपने अधिकारों के लिए प्रेरित करती है।
जी हाँ ,हम बात कर रहे हैं महिलाओ के कुछ ऐसे अधिकारों की जिन्हें हम से बहुत ककम लोग ही शायद जानते होंगे। या जानते होंगे तो याद नही होगा। तो हम आपको याद दिल दे एक बार और।
महिलाओ के लिए कौनसे अधिकार हैं, कौनसी FIR किस वक़्त लागू होगी, किस सेक्शन पर आप अपने अधिकारों के लिए अपनी बात रख सकती हैं। तो आइये और जानिए वो कौनसे अधिकार हैं जो हमे इस फिल्म ने याद दिलाये हैं और जो हमे याद रखने चाहिए। जानिए ये कुछ FIR और कुछ सेक्शन्स
।भारत में रहकर भी, आपका इन 5 जगहों पर जाना है बैन
"चार बोतल वोडका, काम इनका रोज़ का" कुछ ऐसे ही काम हैं इनके