बैंक में पैसा जमा करने गई महिला के साथ दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस

बैंक में पैसा जमा करने गई महिला के साथ दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस
Share:

नई दिल्ली: बैंक में पैसे जमा करने आई एक महिला से दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही आसानी से भाग निकले। महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की।

पुलिस ने बैैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वे खराब मिले। यही नहीं बैंक में कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था। महिला की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर गली नंबर-6 की रहने वाली सविता गुरुवार दोपहर रामनगर स्थित सेंट्रल बैंक में पैसे जमा करने आई थीं। उन्होंने अपनी धनराशि एक बैग में रखी थी। जैसे ही वह बैंक के बाहर पहुंचीं तो पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने बैग पर झपट्टा मारा और भाग निकले।
 
पुलिस को जब सीसीटीवी भी ख़राब मिले और ना ही गार्ड मिला तो पुलिस ने नाराजगी जताई। साथ ही सीसीटीवी कैमरे सही कराने और गार्ड तैनात करने के आदेश दिए। वहीं, पुलिस ने महिला के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की आसपास खोज की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई: शादी समारोह में छाया मातम, युवक की गला दबाकर हत्या

विशाल मेगा मार्ट से सामान और पैसा लेकर भाग रही थी महिला लेकिन तभी...

बुलेट के पटाखे बजाने से रोका तो ले ली जान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -